IND vs AFG: विराट ही नहीं इस खिलाड़ी ने भी मचाया कहर, अफगानिस्तान के खिलाफ बना बड़ा मैच विनर
Advertisement
trendingNow11343010

IND vs AFG: विराट ही नहीं इस खिलाड़ी ने भी मचाया कहर, अफगानिस्तान के खिलाफ बना बड़ा मैच विनर

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत का हीरो विराट कोहली के अलावा एक और खिलाड़ी रहा. ये खिलाड़ी अफगानिस्तान टीम के लिए काल साबित हुआ.

Photo (BCCI)

IND vs AFG, Asia Cup 2022: टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में दोनों मुकाबले जीते थे, लेकिन सुपर -4 में वह पूरी तरह फेल रही है. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में टीम इंडिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं आखिरी मैच में टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली. इस मैच नें विराट कोहली टीम की जीत के हीरो रहे, लेकिन टीम का ये और खिलाड़ी इस मैच में बड़ा मैच विनर साबित हुआ. 

ये खिलाड़ी भी रहा बड़ा मैच विनर 

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kolhi) की पारी ने सभी का दिल जीता ही, लेकिन एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी इस मैच में बड़े मैच विनर साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इस मैच में अफगानिस्तान की पूरी बल्लेबाजी को तहस-नहस करने का काम किया. उनके सामने इस मैच में कोई भी बल्लेबाजी नहीं टीक सका. 

अफगानिस्तानी बल्लेबाजों के लिए बने काल 

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार से मायूस अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की स्विंग गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर पांच विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की घातक गेंदबाजी की वजह से ही अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 21 रन पर छह विकेट था और 20 ओवर में उसने आठ विकेट पर 111 रन बनाए. 

एशिया कप 2022 में ऐसा रहा प्रदर्शन 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस मैच से पहले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में काफी महंगे साबित हो रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अच्छी वापसी की. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने 5 मैचों में 10.45 की औसत से 11 विकेट हासिल किए हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के अलावा फिलहाल कोई भी गेंदबाज 10 विकेट के आंकड़े को नहीं छू सका है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news