पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच, जो कराची में होना था, अब उसे रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया है. दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी.
Trending Photos
PAK vs BAN Test Series : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को नेशनल स्टेडियम में चल रहे रेनोवेशन के काम के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को कराची से रावलपिंडी में शिफ्ट करने का फैसला किया. यह निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से बातचीत के बाद लिया गया है. पहला टेस्ट 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है. पीसीबी ने पहले कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच (30 अगस्त से तीन सितंबर) को कराची में खाली स्टेडियम में खेला जायेगा.
PCB ने जारी किया बयान
पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और इसी के मद्देनजर कराची स्थित नेशनल स्टेडियम का रेनोवेशन किया जा रहा है. PCB की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'हमारे निर्माण विशेषज्ञों ने हमें आयोजन स्थल की तैयारी के लिए समय-सीमा के बारे में अवगत कराया. उन्होंने सलाह दी कि मैच के दौरान निर्माण जारी रह सकता है और इसके शोर से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है.' उन्होंने आगे कहा, 'इसके साथ ही निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है.'
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 18, 2024
इंग्लैंड की मेजबानी भी करनी है
इस साल के अंत में कराची 15 अक्टूबर से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट की मेजबानी भी करेगा. हालांकि, पीसीबी ने अपडेट साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह लगातार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के संपर्क में है. बयान में कहा गया है, 'इस स्तर पर, हम 15-19 अक्टूबर से कराची में दूसरे टेस्ट की मेजबानी के बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहेंगे और मैच की सुरक्षित मेजबानी पर आर्किटेक्ट और निर्माण विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे, जबकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अपडेट रखेंगे.' अगस्त 2024 से अगले साल अप्रैल तक पाकिस्तान को 9 टेस्ट, 14 टी20 इंटरनेशनल और कम से कम 17 वनडे खेलने हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान टीम : शान मसूद, सऊद शकील, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मुहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी.
बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद.