भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुका है ये खिलाड़ी, पेट पालने के लिए बन गया दिहाड़ी मजदूर
Advertisement
trendingNow1961610

भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुका है ये खिलाड़ी, पेट पालने के लिए बन गया दिहाड़ी मजदूर

भारत को ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 (Blind Cricket World Cup 2018) में चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी नरेश तुमड़ा (Naresh Tumda) का गुजारा बेहद मुश्किल से हो पा रहा है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

नरेश तुमड़ा (फोटो-ANI)

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट (Cricket) को महज एक खेल नहीं बल्कि धर्म का दर्जा दिया जाता है. 'जेंटलमैन गेम' (Gentleman Game) के जरिए प्लेयर्स बेशुमार दौलत और शोहरत के मालिक बन जाते हैं, लेकिन हर क्रिकेटर की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती, ऐसा ही कुछ गुजरात (Gujarat) में देखने को मिला जहां एक खिलाड़ी का गुजारा मुश्किल से हो पा रहा है.

  1. वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर बना मजूदर
  2. 2018 में जीता था ब्लाइंड वर्ल्ड कप
  3. राज्य सरकार से मदद की उम्मीद

जब भारत ने जीता ब्लाइंड वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने साल 2018 में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर ब्लाइंड वर्ल्ड कप (Blind Cricket World Cup) पर कब्जा जमाया था.  इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक टीम ने इंडिया को जीत के लिए 307 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय जांबाजों ने महज 38 ओवर में ही पूरा कर लिया था.
 

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के फैंस की शर्मनाक हरकत, कोहली के बच्चे को लेकर किया ऐसा कमेंट
 

चैंपियन क्रिकेटर बना मजदूर

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 (Blind Cricket World Cup 2018) में भारत (India) को चैंपियन बनाने में नरेश तुमड़ा (Naresh Tumda) का अहम योगदान था, लेकिन 3 साल बाद उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई. अब नरेश को अपना पेट पालने की लिए मजदूरी करनी पड़ रही है.

 

 

रोजाना 250 रुपये की कमाई

नरेश तुमड़ा (Naresh Tumda) गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) जिले के निवासी हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'मैं रोजाना 250 रुपये कमाता हूं. मैंने सीएम से 3 बार गुजारिश की है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला. मैं सरकार से विनती करता हूं कि मुझे नौकरी दें जिससे में अपने परिवार का ख्याल रख सकूं.'

 

नरेश को मिलेगी मदद?

नरेश तुमड़ा (Naresh Tumda) की कहानी बेहद अफसोसनाक है, भारत (India) का नाम वर्ल्ड लेवल पर रोशन करने वाले इस खिलाड़ी को ये दिन देखने पड़ रहे हैं. उम्मीद है कि उनकी जल्द मदद की जा सकेगी ताकि वो एक बेहतर जिंदगी जी सकें.
 

 

Trending news