Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में अब सिर्फ 10 दिन का समय शेष है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों में जुट गई है.
Trending Photos
Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में अब सिर्फ 10 दिन का समय शेष है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों में जुट गई है. यह मैच 22 नवंबर को पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान की पिच को भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बनाने की कोशिश कर रही है. उम्मीद है कि यह मैच काफी रोमांचक होगा और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेगा यह बल्लेबाज
मैच से 10 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी नाथन मैकस्वीनी ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. मैकस्वीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह स्टार तेज गेंदबाज बुमराह का सामना करने की चुनौती के लिए तैयार हैं. मैकस्वीनी को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट और हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था. 25 वर्षीय यह खिलाड़ी पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेगा.
ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप...?' साउथ अफ्रीका में सूर्यकुमार से भिड़ा शख्स, भारतीय कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब
'उनका एक अनोखा एक्शन है'
मैकस्वीनी ने कहा, ''शायद मैं (बुमराह की गेंदबाजी की नकल करने के लिए) ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. जाहिर है उनका एक अनोखा एक्शन है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी नकल करना मुश्किल होगा. मैं बस उन सबका इंतजार कर रहा हूं और मैं इंतजार नहीं कर सकता.'' मैकस्वीनी ने इंडिया ए के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीत में ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी की. उन्होंने कहा कि वह बुमराह और मोहम्मद सिराज सहित भारतीय तेज गेंदबाजों के गेंदबाजी क्लिप देख रहे हैं ताकि इस चुनौती के लिए मानसिक रूप से तैयार रह सकें.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान ने छोड़ी मेजबानी तो कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी? सामने आया इस देश का नाम
बुमराह के एक्शन को देख रहे मैकस्वीनी
मैकस्वीनी ने कहा, ''मैं पर्थ जाने से एक हफ्ते पहले इसमें और गहराई से देखूंगा. मैंने उनके गेंदबाजी आक्रमण के बारे में कुछ क्लिप देखी हैं. मैं सिर्फ यह कल्पना करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं इसके बारे में कैसे सोचूंगा. एक नए गेंदबाज का सामना करना थोड़ी सी चुनौती हो सकती है. पर्थ जाने से पहले मेरे पास पूरा एक हफ्ते का समय है. मैं मानसिक रूप से तैयार हो सकता हूं और मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छी शुरुआत करने की तैयारी में अभी से शुरू होता है. मैं टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ अपने खेल को चुनौती देने के लिए उत्सुक हूं.''
ये भी पढ़ें: 'युगों की लड़ाई...', विराट-यशस्वी का जलवा, टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अखबारों ने चौंकाया
मैकस्वीनी को इस बात का भरोसा
मैकस्वीनी इस साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वार्नर की जगह लेंगे. एडिलेड के खिलाड़ी को इस काम एहसास है. उनके पास इसके लिए एक खास प्लान है. उन्होंने कहा, ''एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते यह सुनिश्चित करना है कि मैं गेंद को अच्छी तरह से छोड़ रहा हूं और गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहे हैं. फिर तैयार रहना और जब वे चूक जाते हैं तो स्कोर करने के लिए सकारात्मक होना उतना ही सरल है जितना मैं इसे बनाना चाहता हूं. अगर मैं अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा हूं और इन चीजों को अच्छी तरह से कर रहा हूं तो उम्मीद है कि यह मुझे बीच में समय बिताने और स्कोरबोर्ड पर रन बनाने के लिए प्रेरित करेगा.''