LLC 2023: संन्यास के बाद फिर मैदान पर उतरने जा रहे ये धाकड़ खिलाड़ी, अचानक कर दिया बड़ा ऐलान
Legends League Cricket: दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. ये सभी खिलाड़ी एक लीग में खेलते नजर आएंगे.
Trending Photos

Legends League Cricket 2023: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर दिखाई देने वाले हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने शनिवार को एलएलसी मास्टर्स के लिए छह और पूर्व क्रिकेटरों रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, ब्रेट ली, अब्दुर रज्जाक, तिलकरत्ने दिलशान और परविंदर अवाना की भागीदारी की पुष्टि की है, जो 27 फरवरी से 8 मार्च तक कतर में खेला जाएगा. आयोजकों के मुताबिक, एलएलसी मास्टर्स के दौरान कुल आठ मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम ग्रुप स्तर पर 4 मैच खेलेगी.