T20 World Cup 2022: फैंस के लिए बहुत बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप के बीच में इस प्लेयर ने अचानक लिया संन्यास
Advertisement
trendingNow11426936

T20 World Cup 2022: फैंस के लिए बहुत बुरी खबर, T20 वर्ल्ड कप के बीच में इस प्लेयर ने अचानक लिया संन्यास

T20 World Cup के बीच एक स्टार क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. इससे फैंस बहुत ही ज्यादा मायूस हो गए हैं. 

Twitter

T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम सुपर-12 के लिए भी नहीं क्वालीफाई कर पाई थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में नाकाम रही है. इसी बीच एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया है. 

इस प्लेयर ने लिया संन्यास 

स्कॉटलैंड के स्टार कैलम मैक्लोड (Calum MacLeod) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 चरण में ना पहुंच पाने के कारण उन्हें संन्यास लिया है. उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना बहुत ही कठिन काम है. वह जैसा सोचकर यहां आए थे. वैसा नतीजा हासिल नहीं कर पाए. मैं इस टीम को इस उम्मीद पर छोड़ रहा हूं कि सही मौका मिलने पर यह टीम बहुत ही आगे जा सकती है और दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं.'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच देखकर बने क्रिकेटर 

कैलम मैक्लोड ने आगे बोलते हुए कहा, '1999 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मैच ने मेरे अंदर क्रिकेट की ललक जगा दी. इसने मुझे स्कॉटलैंड के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया. अब जबकि मैं पांच वर्ल्ड कप खेल चुका हूं. मुझे लगता है कि अगर आपने मुझे बहुत पहले बताया होता तो मैं अपने देश के साथ क्या हासिल करता, मुझे आप पर विश्वास नहीं होता.'

स्कॉटलैंड को जिताए कई मैच 

कैलम मैक्लोड ने अपने दम पर स्कॉटलैंड (Scotland) को ढेरों मैच जिताए हैं. वह अपनी विस्फटोक पारी के लिए फेमस रहे हैं. 33 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2007 में स्कॉटलैंड के डेब्यू किया था. 88 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3,026 रन बनाए, जिसमें 10 शतक शामिल थे. गेंद से उन्होंने 11 विकेट लिए. 64 टी20 मैचों में उन्होंने 1238 रन बनाए हैं, जिसमें 7 तूफानी हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news