Border–Gavaskar Trophy 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस सीरीज के लिए एक खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
Trending Photos
India vs Australia 3rd Test Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक धाकड़ खिलाड़ी को सीरीज के बीच स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. सीरीज के बीच अभी तक कई खिलाड़ी बाहर को चुके हैं, ऐसे में सेलेक्टर्स जल्द ही इस खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला ले सकते हैं.
इस खिलाड़ी को अचानक स्क्वॉड में किया जाएगा शामिल
ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, स्पिनर एश्टन एगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया और वह स्वदेश रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस भी इस समय टीम के साथ नहीं हैं, ऐसे में कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) को डेविड वॉर्नर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
डेविड वॉर्नर की मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच के बीच ही बाहर हो गए थे. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक गेंद डेविड वॉर्नर (David Warner) के हेलमेट पर भी जा लगी थी. ऐसे में कैमरन बेनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलिया से बुलाया जा सकता है. ताकि बैकअप ओपनर की जरूरत हो तो वह उसे पूरा कर सकें.
अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट मैच
कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने 26.23 की औसत से 446 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं. कैमरन बेनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे