IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की पोल खुल गई. चेन्नई की उछाल भरी पिच पर शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 8 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
Trending Photos
IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल की पोल खुल गई. चेन्नई की उछाल भरी पिच पर शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 8 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी करने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को लाल गेंद की क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी. हालांकि शुभमन गिल बतौर नंबर-3 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं.
टीम इंडिया को टेस्ट में खल रही पुजारा की कमी
राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से सबक लेकर चेतेश्वर पुजारा को वापस बुलाना चाहिए. भारत को 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. चेतेश्वर पुजारा को इस दौरे के लिए लेकर जाना बहुत जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे तो बड़ा रिस्क हो सकता है. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ही टीम इंडिया की ढाल बनेंगे.
टीम इंडिया को बहुत मजबूती मिलेगी
अगर चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने लग जाएं तो टीम इंडिया को बहुत मजबूती मिलेगी. चेतेश्वर पुजारा ने अतीत में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खूब कमाल किया है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा को अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल हालात में बिना चेतेश्वर पुजारा के जाना जोखिम भरा हो सकता है.
टीम इंडिया की दीवार
चेतेश्वर पुजारा अपनी अनुशासित और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं, जिसके दम पर वह एक दशक से भी अधिक समय तक भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बने रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है.