भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनियाभर के देशों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में भारत ने कैरेबियाई देशों को बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की खुराक मुहैया कराई है. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक वीडियो संदेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और साथ ही उनका आभार जताया है.
Trending Photos
जमैका: वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक वीडियो संदेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और साथ ही उनका आभार जताया है. क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपना वीडियो जारी करते हुए कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार और यहां के तमाम लोगों को दिल से धन्यवाद देता हूं. इस बड़े कदम को उठाने के लिए हम सभी उनकी तारीफ करते हैं.'
Jamaican cricketer Chris Gayle thanks India for sending COVID19 vaccines to Jamaica
"PM Modi, the Government of India and the people of India, I want to thank you all for your donation of the vaccine to Jamaica. We appreciate it," he says pic.twitter.com/8iSa3yhYcs
— ANI (@ANI) March 19, 2021
दुनियाभर के देशों की मदद कर रहा भारत
बता दें कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दुनियाभर के देशों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में भारत ने कैरेबियाई देशों को बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन की खुराक मुहैया कराई है. क्रिस गेल से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ की थी.
For those who love Old Cricket and New India. Perhaps even for those who understand neither cricket nor India. pic.twitter.com/I36nwEl02F
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 14, 2021
एक वीडियो में विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने मोदी की तारीफ करने के अलावा यह भी विश्वास जताया है कि इससे भविष्य में दोनों देशों के बीच रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे. विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने एक वीडियो में कहा था, 'मैं एंटिगा और बारबाडोस के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई. इससे हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे. इस तरह के समर्थन और सहयोग के लिए भारतीय उच्चायोग, प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद.'
VIDEO