Asia Cup: एशिया कप टी20 प्रतियोगिता के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अहमद रजा को यूएई की टी20 टीम के कप्तान के पद से हटाकर एक बड़ा बदलाव किया है.
Trending Photos
Asia Cup: एशिया कप टी20 प्रतियोगिता के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अहमद रजा को यूएई की टी20 टीम के कप्तान के पद से हटाकर एक बड़ा बदलाव किया है. साथ ही उनकी जगह सीपी रिजवान को टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि, रजा यूएई के वनडे में कप्तान बने रहेंगे. यह फैसला कुवैत के खिलाफ अल-अमीरात में उनके मैच से ठीक तीन दिन पहले और ऑस्ट्रेलिया में उनके टी20 विश्व कप अभियान से दो महीने पहले आया है. अहमद रजा की सीपी रिजवान को कप्तान बनाया गया है.
ECB ने दिया ये बयान
ईसीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 'समिति का मानना है कि व्यापक चर्चा के बाद और हाल के 50 ओवरों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद, संबंधित कप्तान एकमात्र प्रारूप में फोकस प्रदान करेगा.' यूएई की उच्च प्रदर्शन इकाई का मानना है कि यह फैसला टी20 लीग क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए खिलाड़ियों के सभी विकल्पों पर विचार करने और उन्हें खेलने का अवसर प्रदान करेगा.
कठिन समय में बने टीम के लीडर
आईसीसी के अनुसार, 2019 में फिक्सिंग कांड के साथ रजा ने अपने देश के क्रिकेट इतिहास के सबसे कठिन समय में टीम का नेतृत्व किया. अहमद रजा ने कप्तान के तौर पर 27 में से 18 मैच जीते हैं. रजा ने टीम की जीत में 68 प्रतिशत योगदान दिया था. अक्टूबर में टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम का नेतृत्व करने के उत्साह के बारे में रजा ने हाल ही में आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम से बात की थी.
सुपर-12 में जगह बनाने पर ध्यान
अहमद रजा ने टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बोलते हुए कहा, 'आपका एकमात्र ध्यान वर्ल्ड कप में जाने या विश्व मंच पर पहुंचने के बारे में है. मुझे लगता है कि आप एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व होना चाहते हैं तो आप बड़ा सपना देखे और बड़ा सोचें.' रजा ने आगे बोलते हुए कहा, 'यह केवल विश्व कप में जगह बनाने के बारे में नहीं है, यह सुपर 12 में जगह बनाने के बारे में है, कुछ अपसेट करने हैं ताकि लोग यूएई क्रिकेट के बारे में बात करें जिसके हम सभी हकदार हैं और यह देश भी इसका हकदार है.'
रिजवान ने खेले हैं सिर्फ 7 मैच
सीपी रिजवान ने सिर्फ सात टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16.66 के औसत से 100 रन बनाए हैं. यूएई 2022 टी20 विश्व कप में पहले दिन, पहले दौर के ग्रुप ए में जिलॉन्ग में नीदरलैंड्स से भिड़ेगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर