Sandpaper Gate: Nick Hockley का चौंकाने वाला बयान, खिलाड़ियों को बचाने की कोशिश कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया?
Advertisement
trendingNow1903738

Sandpaper Gate: Nick Hockley का चौंकाने वाला बयान, खिलाड़ियों को बचाने की कोशिश कर रहा है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया?

 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के निक हॉकले (Nick Hockley) ने कहा है कि यह मामला खत्म हो गया है और हम आगे बढ़ चुके हैं. ऐसे में सीए के इस फैसले पर कई सवाल उठने लगे हैं.

(FILE PHOTO)

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को भी बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) की घटना के बारे में पता था. जिसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों पर फिर से सवाल उठने लगे और दोबारा जांच की बात भी सामने आई. 

  1. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का चौंकाने वाला फैसला
  2. बैनक्रॉफ्ट के खुलासे के बाद भी चुप है सीए
  3. यह मामला खत्म हो गया है और हम आगे बढ़ चुके हैं: सीए
  4. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सवालों के घेरे में
  5.  
  6.  

हालांकि अब  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने हैरानी करने वाला बयान दिया है और इस फैसला से सीए पर काफी सवाल उठाना भी शुरू हो गए हैं.

अपने खिलाड़ियों को बचाना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया!

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले (Nick Hockley) ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘बैनक्रॉफ्ट मामले का चैप्टर अब बंद हो चुका है और वे आगे बढ़ गए हैं. बैनक्रॉफ्ट अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भविष्य में उनके लिए टीम के दरवाजे खुले हुए हैं.

हॉकले ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘जहां तक हमारा सवाल है, अब यह मामला खत्म हो गया है और हम आगे बढ़ चुके हैं’.

बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) के इतने बड़े खुलासे के बाद जहां क्रिकेट फैंस दोबारा जांच का इंतजार कर रहे थे वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात को दबा दिया है. 

जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क इस बात से सहमत है कि गेंदबाजों को इस साजिश के बारे में जानकारी थी. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) अब इस मामले को खत्म करना चाहता है. इस कदम ने सीए को कई गंभीर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए सीए इस मामले को खत्म करना चाहता है! 

दिग्गजों ने उठाए थे गंभीर सवाल

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सीए वहां जाना चाहती थी. वह लोग इस मामले की जड़ तक जाना ही नहीं चाहते थे. सीए ने अच्छे से जांच ही नहीं की. वैश्विक क्रिकेट में कई लोगों ने इस बात को स्वीकार किया था कि कई टीमें ऐसा करती हैं.'

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि चारों गेंदबाजों ने बड़ी कुशलता से बयान तैयार किया लेकिन वह यह महत्वपूर्ण बात भूल गए कि इस मामले में उनकी भागीदारी का संकेत किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं बल्कि टीम के साथी ने दिया था. क्लार्क अपने इस बयान पर कायम हैं कि टीम के सदस्य रहे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ करने की साजिश से वाकिफ थे. 

डिविलियर्स (Fanie de Villiers) ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा,‘यह पूरी तरह से असंभव है कि गेंदबाजों को यह पता ही नहीं था कि गेंद के साथ क्या चल रहा है. मुझे लगता है कि निश्चित रूप से वह इस बारे में जानते थे और ऑस्ट्रेलियाई सिस्टम ने शुरू से ही इस मामले को अच्छी तरह से नहीं देखा’.

बता दें कि कमिंस, स्टार्क, लियोन और हेजलवुड बॉल टेम्परिंग वाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने अपने बयान में इस खिलाड़ियों का जिक्र किया था.

Trending news