चले गए क्रिकेट को 'भगवान' देने वाले गुरु रमाकांत आचरेकर
topStories1hindi485059

चले गए क्रिकेट को 'भगवान' देने वाले गुरु रमाकांत आचरेकर

लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 

चले गए क्रिकेट को 'भगवान' देने वाले गुरु रमाकांत आचरेकर

सुभाष दवे.मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे. आधा शरीर पैरालाइज़ हो चुका था, घर पर ही हुआ है देहांत. उनके रिश्तेदार रश्मि दलवी ने बताया, "आचरेकर सर हमारे बीच नहीं रहे. उनका आज शाम निधन हो गया." तेंदुलकर के बचपन के कोच आचरेकर पद्मश्री से नवाजे जा चुके हैं. तेंदुलकर के अलावा वह विनोद कांबली, प्रवीण आम्रे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू के भी कोच रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news