CSK vs KKR: IPL 2022 की शुरुआत आज (26 मार्च) से हो रही है. पहला मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. इस मैच में नए कप्तान रवींद्र जडेजा सीएसके टीम में मोईन अली की जगह एक स्टार ऑलराउंडर को जगह दे सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आज (26 मार्च) से आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत हो रही है. पहला मैच केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. सीएसके के लिए पहले मैच में मोईन अली नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह एक स्टार प्लेयर को मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने पहले भी अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली की जगह ड्वेन ब्रावो को मौका मिल सकता है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा उन्हें खिलाने का चांस ले सकते हैं. ड्वेन ब्रावो गेंद और बल्ले से खतरनाक खेल दिखाने में माहिर प्लेयर हैं. वह अपने ओवर्स में काफी कम रन देते हैं. डेथ ओवर्स में ब्रावो की गेंदबाजी देखने लायक होती है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में आकर वह आतिशी बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं और वह फील्डिंग में भी वह बड़े महारथी हैं. ऐसे में वह चेन्नई के लिए कंप्लीट पैकेज साबित हो सकते हैं.
ड्वेन ब्रावो की गिनती आईपीएल के स्टार ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने 151 मैचों में 167 विकेट चटकाए हैं. वहीं, उन्होंने 1537 रन भी बनाए हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह नए कप्तान रवींद्र जडेजा के बड़े हथियार बन सकते हैं. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था. इसमें ब्रावो ने अहम भूमिका निभाई थी. इस बार चेन्नई के फैंस को उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी मजबूती उसके ऑलराउंडर्स ही हैं. टीम में रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मोईन अली और शिवम दुबे शामिल हैं. जो चंद गेंदों में ही मैच बदलने का दम रखते हैं. ऑलराउंडर्स ही चेन्नई को हर बार खिताब की दहलीज पर ले जाते हैं. इन्हीं के दम पर सीएसके ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2010 और 2011 में लगातार दो बार खिताब जीते थे और IPL खिताब डिफेंड करने वाली पहली टीम बनी थी. इसके बाद दो साल का बैन झेलने के बाद 2018 में वापसी करते हुए भी सीएसके की टीम चैंपियन बनी थी. 2021 में भी उन्होंने खिताब पर कब्जा जमाया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से ठीक पहले ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया है. जडेजा 2012 से ही सीएसके टीम से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को कई मैच जिताए हैं. इस बार उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.