CSK vs RR: राजस्थान की हैट्रिक हार के बाद भड़के संजू सैमसन, आईपीएल प्लेऑफ को लेकर कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12245417

CSK vs RR: राजस्थान की हैट्रिक हार के बाद भड़के संजू सैमसन, आईपीएल प्लेऑफ को लेकर कह दी बड़ी बात

Sanju Samson Rajasthan royals: आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम 12 मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है.

CSK vs RR: राजस्थान की हैट्रिक हार के बाद भड़के संजू सैमसन, आईपीएल प्लेऑफ को लेकर कह दी बड़ी बात

Sanju Samson Rajasthan royals: आईपीएल 2024 के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम 12 मैचों में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है. टीम की लगातार तीन हार के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी निराश नजर आए. उन्होंने बल्लेबाजों को इस हार का जिम्मेवार बताया.

विपक्षी टीम के मैदान पर लगातार तीसरी हार

राजस्थान की टीम इस सीजन में अब तक चार मैच हारी है. उसमें सिर्फ एक ही मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर हारी थी. उसके बाद तीन हार विपक्षी के मैदान पर मिली. उसे सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरा दिया. सैमसन ने हार के बाद कहा, ''मुझे लगता है कि पावरप्ले के बाद विकेट धीमा और दो गति वाला था. इसलिए पावरप्ले के बाद हम जिस स्कोर की उम्मीद कर रहे थे वह 170 था. हमसे 20-25 रन कम बने. सिमरजीत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की.''

ये भी पढ़ें: मैथ्यू हेडन की बेटी ने IPL में लगाया ग्लैमर का तड़का, 10 तस्वीरें

पिच का अंदाजा नहीं लगा पाए सैमसन

विपक्षी टीमों के मैदान पर लगातार तीन हार के बारे में सैमसन ने कहा, ''हम वास्तव में निश्चित नहीं हैं कि दूसरी टीम के मैदान पर मैच से क्या उम्मीद की जाए. हमने सोचा कि पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प है. यहां खेलने के आदी होने के कारण सीएसके को इस बात का बेहतर अंदाजा था कि किस चीज का पीछा करना है, हमने सोचा कि दूसरी पारी में यह धीमा होगा, लेकिन विकेट बेहतर था.''

ये भी पढ़ें: ​ विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, धोनी-रोहित के क्लब में शामिल

प्लेऑफ के बारे में सोचना सामान्य बात: सैमसन

चेन्नई के मौसम को लेकर सैमसन ने कहा, ''जब आप रात में खेलते हैं तो ओस के कारण पीछा करना मुश्किल नहीं होता है. गर्मियों के दौरान पिच गर्म हो जाती है इसलिए मुझे उम्मीद थी कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा. प्लेऑफ के बारे में सोचते रहना सामान्य बात है, जो हमारे नियंत्रण में है उस पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं अपने साथियों से कहना चाहूंगा कि हमें उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जो हमारे हाथ में हैं. प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने और अगला गेम जीतने की उम्मीद करने की जरूरत है.''

Trending news