मुंबई (Mumbai) से चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) की कई परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आई है, जिसको लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने लोगों से अहम अपील की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) को लेकर कई राज्यों में अलर्ट है. मुंबई (Mumbai) के आसपास के भी इस साइकलोन का असर देखने को मिला है जिसका जिक्र टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने किया हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए मुंबई में आए चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने बेजुबान जानवरों के मदद की भी अपील की है. रितिका ने लिखा, घर में रहें, महफूज रहें, हमारे प्यारे दोस्त वहां फंसे हुए हैं, इसलिए किसी को कोई जानवर दिखे जिसे मदद की जरूरत हो उन्हें पनाह जरूर दें.
यह भी पढ़ें- उथप्पा ने पत्नी के साथ दिखाया डांस मूव्स, ऋतुराज गायकवाड़ ने दिए 10 में से इतने नंबर
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने ऐसी ही अपील करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'रहमदिली दूर तक जाती है. हजारों जानवर अपने लिए शरण, भोजन और गर्मी ढूंढ रहे होंगे. मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि आप उन्हें वापस न लौटाएं. उन्हें थोड़े की जरूरत है ताकि वो इस मुश्किल मौसम में जिंदा रह सकें और आप अपने घर में महज पनाह देकर एक जिंदगी बचा सकते हैं'
धनश्री ने आगे लिखा, 'अपने बिल्डिंग के गार्ड और कमेटी से बात करें, उनसे थोड़ी रहमदिल बनने को कहें ऐसे वक्त में जब हालात मुश्किल हैं, नहीं तो बेजुबान जानवर अपनी जिंदगियों के लिए जद्दोजहद करेंगे. इस बारिश के वक्त में सड़को पर रहना मुश्किल है और उनकी जान पलभर में जा सकती है. अगर आप बाहर निकल रहे हैं, तो प्लीज कुछ खाना, कंबल और बर्तन अपने साथ रखें, प्लीज अपने घर के बाहर और इलाकों में जानवरों को देखें. हम आपसे गुजारिश करते हैं कि जहां तक आपकी क्षमता है पशुओं का साथ दें.'