Datta Gaekwad: दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Advertisement
trendingNow12108436

Datta Gaekwad: दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Dattajirao Krishnarao Gaekwad Death: भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया. वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे. वह 95 साल के थे. 

Datta Gaekwad: दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Dattajirao Gaekwad: भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया. वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे. वह 95 साल के थे. परिवार के एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने पिछले 12 दिनों से बड़ौदा के एक अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज सुबह अंतिम सांस ली.

दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन

दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 1952 और 1961 के बीच भारत के लिए 11 टेस्ट खेले थे. दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 1959 में इंग्लैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1952 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया और उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 1961 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ था.

भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर 

दत्ताजीराव गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में 1947 से 1961 तक बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 47.56 की औसत से 3139 रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल थे. दत्ताजीराव गायकवाड़ का सर्वोच्च स्कोर 1959-60 सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 249 रन था. वह 2016 में भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बने थे. उनसे पहले पहले दीपक शोधन भारत के सबसे अधिक उम्र वाले टेस्ट क्रिकेटर थे. पूर्व बल्लेबाज शोधन का 87 वर्ष की आयु अहमदाबाद में निधन हुआ था.

Trending news