CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच अचानक इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस में छाई मायूसी
Advertisement
trendingNow11283478

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच अचानक इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस में छाई मायूसी

Deandra Dottin Retirement: वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

Twitter

Deandra Dottin Retirement: सारी दुनिया पर इस कॉमनवेल्थ का खुमार छाया हुआ है. इसी बीच वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकती. 

डिएंड्र डॉटिन ने लिया संन्यास 

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 साल की डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा. लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं है.’

दिया ये भावुक बयान 

डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने कहा, ‘बड़े दुख लेकिन किसी तरह के अफसोस के बिना मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अब टीम की संस्कृति और उसके माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं, क्योंकि इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है.’

कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच लिया संन्यास 

डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं. वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी. 

वेस्टइंडीज को जिताए कई मैच 

डॉटिन (Deandra Dottin) वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है. उन्होंने 2008 में पदार्पण करने के बाद 124 टी20 इंटरनेशनल और 143 एकदिवसी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 30.54 की औसत से 3727 वनडे रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल में 2697 रन दर्ज हैं. इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक लगाए हैं. 

(इनपुट: भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news