डिएंड्रा डॉटिन को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम में चुना गया है. महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाली डॉटिन ने 2022 ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिन्होंने अब संन्यास तोड़ने का फैसला कर वापसी की है.
Trending Photos
Deandra Dottin : वेस्टइंडीज की महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है. महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक लगाने वाली डॉटिन ने 2022 ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिन्होंने अब संन्यास तोड़ने का फैसला कर वापसी की है. वह यूएई में होने वाले आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक्शन में नजर आएंगी. डॉटिन वेस्टइंडीज की अनुभवी और मैच विनर ऑलराउंडर्स में से एक हैं. उन्हें 127 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2697 रन और 62 विकेट भी झटके हैं.
शानदार फॉर्म में हैं डॉटिन
डॉटिन का हालिया फॉर्म प्रभावशाली रहा है. वह 2024 महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) लीग में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनकर उभरी हैं. उन्होंने 4 पारियों में 113 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 28.25 और स्ट्राइक रेट 111.88 रहा. डॉटिन इस सीजन में दो से अधिक छक्के लगाने वाली एकमात्र बल्लेबाज रहीं. शानदार प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसके चलते ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में एक रोमांचक सुपर ओवर मैच देखने को मिला. डॉटिन ने सुपर ओवर में 4 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाकर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई.
— Windies Cricket (@windiescricket) August 29, 2024
हेड कोच ने किया वेलकम
हेड कोच शेन डेट्ज ने डॉटिन का वेस्टइंडीज टीम में स्वागत किया. डॉटिन के बारे में हेड कोच ने कहा, 'उनका रिकॉर्ड शानदार है और वे WCPL में भी ऐसा ही कर रही हैं. हम मैदान के बाहर अपनी टीम कल्चर और टीम के भीतर लीडरशिप ग्रुप के साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. डिएंड्रा और अन्य खिलाड़ी जो टीम में आ रहे हैं - उन सभी का उसी तरह से स्वागत किया जाएगा.'
वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप टीम
हेले मैथ्यूज (कप्तान), शमीन कैम्पबेले, आलियाह एलीने, एफी फ्लेचर, अश्मिनी मुनिसार, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन, कियाना जोसेफ, शमिलिया कॉनेल, स्टेफनी टेलर, जैडा जेम्स.
3 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज
महिला टी20 वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वेस्टइंडीज की टीम भी खिताब जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. वेस्टइंडीज को बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. कप्तान हेले मैथ्यूज की अगुआई वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ियों हैं, जो टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिएक निभा सकते हैं.
ग्रुप B के मुकाबले
4 अक्टूबर 2024: वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
6 अक्टूबर 2024: वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
10 अक्टूबर 2024: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
15 अक्टूबर 2024: वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
17 अक्टूबर 2024: सेमीफाइनल 1
18 अक्टूबर 2024: सेमीफाइनल 2
20 अक्टूबर 2024: फाइनल