23 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक हैं Rishabh Pant, आलीशान घर देखकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1922281

23 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक हैं Rishabh Pant, आलीशान घर देखकर हो जाएंगे हैरान

23 साल की उम्र में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कई मुकाम हासिल किए हैं और ये ही वजह है कि आज ये खिलाड़ी करोड़ों का मालिक है.

(FILE PHOTO)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 23 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा है. जब पंत फील्ड पर नहीं होते हैं, तब वो ज्यादातर समय अपने घर में अपने परिवार के साथ बिताते हैं. पंत का उत्तराखंड, हरिद्वार में एक लक्जरी डिजाइनर घर है. आइए देखते हैं ऋषभ पंत के आलीशान घर की तस्वीरें.   

बेहद आलीशान है पंत का घर

fallback

ऋषभ पंत ने साल 2020 में 29.19 करोड़ रूपए की कमाई की थी. उन्हें फोर्ब्स 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में 30वें स्थान पर रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2021 में पंत की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रूपए के अनुसार 36 करोड़ रूपए है. वहीं, पंत की सलाना कमाई 10 करोड़ रूपए है, जबकि वे महीने का 30 लाख रूपए कमाते हैं. ऐसे में पंत का घर तो बेहद आलीशान ही होगा.

ऋषभ पंत बेडरूम

fallback

युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के बेडरूम में ज्यामितीय, मोनोक्रोम लेआउट है. पंत के घर के कमरों में काफी स्पेस है और वुडन का काम है. कमरों की डिजाइन बेहद मॉडन हैं और वॉल पर पेंटिंग्स भी लगी हुई हैं.

ऋषभ पंत का जिम

fallback

भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होता है. ऐसे में ऋषभ पंत ने घर में एक छोटा सा जिम भी बनवाया है.

ऋषभ पंत पार्किंग 

fallback

ऋषभ पंत का कार कलेक्शन काफी छोटा है, लेकिन उनके पास करोड़ों रूपए की कारें हैं. पंत के कार कलेक्शन में Merecedez, Audi A8 and Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 2 करोड़, 1.80 करोड़ और 95 लाख रूपए है.

fallback

पंत बीसीसीआई वार्षिक प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड श्रेणी में आते हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रूपए मिलते हैं. उन्हें प्रति टेस्ट मैच के लिए 3 लाख रूपए, प्रति वनडे मैच के लिए 2 लाख रूपए और प्रति टी20 मैच के लिए 1.50 लाख रूपए की मैच फीस मिलती है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रति सीजन 8 करोड़ रूपए फीस मिलती है.

बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 20 टेस्ट, 18 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 45.26 के औसत से 1358 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 33.06 के औसत से 529 रन बनाए हैं. इसके अलावा पंत ने टी20 में 21.33 के औसत और 123.07 के स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं.

Trending news