Rishabh Pant Comeback: गांगुली ने कहा है कि पंत के लिए पांच मार्च 2024 की तारीख अहम है. यह तारीख उनके करियर को नया मोड़ देने वाला होगा. पांच मार्च को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) उन्हें वापसी के लिए फिट घोषित कर सकती है.
Trending Photos
Delhi Capitals: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद से वह तैयारी में जुटे हैं. फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है. अब इसके लिए ज्यादा दिन तक इंतजार करना नहीं होगा. पंत का आईपीएल के 17वें सीजन में खेलना तय है और वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. यह बात टीम के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने पहले ही बता दी थी. अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. इसे जानकर क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठेंगे.
गांगुली ने कहा है कि पंत के लिए पांच मार्च 2024 की तारीख अहम है. यह तारीख उनके करियर को नया मोड़ देने वाला होगा. पांच मार्च को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) उन्हें वापसी के लिए फिट घोषित कर सकती है. गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया. पंत कार दुर्घटना के बाद से प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह जनवरी 2023 से अब तक एक भी मैच में नहीं खेले हैं. पंत पिछली बार आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने कप्तानी की थी. अगले सीजन में वह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
गांगुली ने क्या कहा?
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'उन्होंने फिट होने के लिए सब कुछ किया है और यही कारण है कि एनसीए उन्हें मंजूरी दे देगा. पांच मार्च को ऋषभ को मंजूरी मिलने दीजिए, उसके बाद ही हम कप्तानी के बैकअप के बारे में बात करेंगे. अभी सावधानी बरतनी है क्योंकि उनके सामने बहुत लंबा करियर है. हम उन्हें जल्दबाजी में मैदान पर नहीं उतारना चाहते. एनसीए द्वारा मंजूरी मिलते ही वह कैम्प में शामिल हो जाएंगे. हम मैच दर मैच उन्हें लेकर फैसला करेंगे. हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते.'
इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं पंत
इस बात की अधिक संभावना है कि पंत आईपीएल के शुरुआती चरण में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के तहत पूरी तरह से एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. गांगुली ने कहा, 'जहां तक विकेटकीपिंग विकल्पों की बात है तो हमारी टीम में कुमार कुशाग्र हैं. उनके अलावा रिकी भुई, शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स हैं. ऋषभ का फिट होकर वापस आना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. हमें उम्मीद है कि वह पूरा सीजन खेलेंगे क्योंकि वह एक बहुत ही खास खिलाड़ी हैं. हमने कुछ घरेलू खिलाड़ियों पर काम किया है जिन्होंने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन ऋषभ बहुत महत्वपूर्ण हैं.'
22 मार्च को शुरू होगा आईपीएल
आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. बीसीसीआई ने अब तक 7 मई तक खेले जाने वाले पहले 21 मैचों के शेड्यूल को जारी कर दिया है. सरकार द्वारा आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद बाकी मैचों का फैसला लिया जाएगा.