DC vs RR: रियान पराग की विस्फोटक बैटिंग, फिर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल; राजस्थान ने दिल्ली को रौंदा
Advertisement

DC vs RR: रियान पराग की विस्फोटक बैटिंग, फिर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल; राजस्थान ने दिल्ली को रौंदा

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर सीजन की लगातर दूसरी जीत दर्ज की.

DC vs RR: रियान पराग की विस्फोटक बैटिंग, फिर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल; राजस्थान ने दिल्ली को रौंदा

DC vs RR Match Highlights: आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में घरेलू टीम राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 12 रन से हरा दिया. राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है. वहीं, दिल्ली की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. टॉस ऋषभ पंत ने जीते और राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. रियान पराग की आतिशी नाबाद 84 रन की पारी के दम पर राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 185 रन का स्कोर लगाया. जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 173 रन ही बनाने में कामयाब हो सके.

आखिरी ओवर में नहीं बने 17 रन

दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन की दरकार थी, लेकिन अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स 4 रन जुटाने में ही कामयाब रहे. आवेश खान ने इस ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए कोई भी बड़ा शॉट नहीं लगने दिया. आवेश ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 29 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया. इनके अलावा नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए.

रियान का गरजा बल्ला

रियान पराग ने राजस्थान की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. एक समय बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी लड़खड़ा गई थी. टीम के टॉप-3 बल्लेबाज मात्र 36 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. रियान पराग ने यहां से पारी को संभालते हुए न सिर्फ टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला बल्कि एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. पराग ने नाबाद 84 रन की पारी सिर्फ 45 गेंदों में खेली. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के ठोके. एनरिक नॉर्खिया के पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने 25 रन बटोरे थे. पराग के अलावा अश्विन ने भी 29 महत्वपूर्ण रन जोड़े. वहीं, जुरेल ने 20 रन बनाए. सिमरन हेटमायर 7 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिल्ली के बल्लेबाज फ्लॉप

डेविड वॉर्नर और ट्रिस्टन स्टब्स को छोड़ दें तो दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. वॉर्नर ने 49 रन बनाए, जबकि स्टब्स ने 23 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन विफल रहे. उनके अलावा अक्षर पटेल 15 रन बनाकर नाबाद रहे. ऋषभ पंत 28 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल मार्श 23 रन की बना सके. अभिषेक पोरेल के बल्ले से 9 रन ही निकले.

Trending news