ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League 2021) में शाकिब अल हसन के बाद अब सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) विवादों में फंस चुके हैं. रहमान पर मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर ईंट मारने का आरोप लगा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League 2021) में एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. हाल ही में बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अंपायर से बदतमीजी की थी. उन्होंने स्टंप उखाड़कर फेंक दिया, जिसके बाद उन पर तीन मैचों का प्रतिबंध और 5 लाख जुर्माना लगाया गया.
अब एक बार फिर इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया है. इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) चर्चा में हैं जो पहले भी कई विवादों में रह चुके हैं.
दरअसल ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League 2021) के एक मैच में DOHS स्पोर्ट्स क्लब और शेख जमाल धनमंडी क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने थीं. मैदान के बाहर होने के बावजूद बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) ने मैदान कुछ ऐसा कर दिया, जो आज तक ना देखा होगा.
रहमान (Sabbir Rahman) मैच का हिस्सा नहीं थे फिर भी उन्होंने कथित तौर पर शेख जमाल के स्पिनर इलियास सनी पर उस समय एक ईंट फेंकी, जब वह डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. यही नहीं, उन्होंने इसके बाद सनी पर जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नस्लीय टिप्पणी भी की. नस्लवाद को लेकर क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय से जो विवाद और हंगामा चल रहा है, उसके बावजूद क्रिेकेटर इसको गंभीरता से नहीं लेते दिख रहे हैं.
ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League 2021) के खत्म होने के बाद शेख जमाल ने ढाका मेट्रोपोलिस (सीसीडीएम) की क्रिकेट समिति को पत्र लिखकर रहमान (Sabbir Rahman) की शिकायत की है और सब्बीर को सजा देने की मांग की. इस पत्र में उनपर नस्लवादी गालियाँ देने का आरोप भी इस पत्र में लगाया गया है.
सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) ने बांग्लादेश के लिए 66 वनडे, 11 टेस्ट मैच और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वो पहले भी विवादों में फंस चुके हैं. नवंबर 2016 में उनकी मैच फीस पर 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया था क्योंकि उन्होंने मैदान से बाहर कई नियम तोड़े थे. इसके अलावा जनवरी 2018 में एक मैच के दौरान सब्बीर रहमान ने मारपीट की थी.