World Cup 2023: पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में सफर खत्म हो चुका है. इंग्लैंड के हाथों मिली 93 रनों की हार के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से विदाई ली. एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस हार पर पाकिस्तान के जमकर मजे लिए हैं.
Trending Photos
Irfan Pathan Tweet: पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में सफर खत्म हो चुका है. इंग्लैंड के हाथों मिली 93 रनों की हार के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से विदाई ली. एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस हार पर पाकिस्तान के जमकर मजे लिए हैं. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के जले पर नमक छिड़का है. इस ट्वीट के जरिए इरफान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा है.
हार के साथ पाकिस्तान की हुई विदाई
वर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड के हाथों हारकर पाकिस्तान ने घर वापसी कर ली है. 11 नवंबर को हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रनों पर ही निपट गई. यह वर्ल्ड कप सीजन पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा. टीम के कप्तान बाबर आजम पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर पाकिस्तान के जमकर मजे लिए हैं.
इरफान ने किया ये ट्वीट
इरफान पठान ने पाकिस्तान की इस हार के बाद ट्वीट करते हुए लिखा 'कई पड़ोसी पूर्व क्रिकेटर्स के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए.' इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने हैशटैग डांस का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि पाकिस्तान को जब अफगानिस्तान ने हराया था, तब इरफान पठान ने मैदान में ही राशिद खान संग भांगड़ा किया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 11, 2023
कप्तानी छोड़ सकते हैं बाबर
टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाबर आजम ने अपने खास लोगों और पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा से अपनी कप्तानी के बारे में बातचीत की है. बाबर आजम कप्तानी के पद से हटेंगे या नहीं, इस बात का फैसला वो अपने खास लोगों की सलाह के बाद करेंगे. हालांकि, खबर यह भी है कि उनके कुछ करीबी लोगों ने उन्हें खेल के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के लिए कह दिया है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद वह पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं.