Dinesh Karthik और Murali Vijay खेलेंगे Syed Mustafa Ali Trophy, तमिलनाडु की टीम में शामिल
Advertisement
trendingNow1808460

Dinesh Karthik और Murali Vijay खेलेंगे Syed Mustafa Ali Trophy, तमिलनाडु की टीम में शामिल

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मुरली विजय (Murali Vijay) का नाम तमिलनाडु के 26 संभावित खिलाड़ियों में शामिल, विजय शंकर (Vijay Shankar) भी हैं टीम का हिस्सा.

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय (File Photo)

चेन्नई: बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सत्र की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. अगले साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा और इसके लिए सभी राज्य अपने संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं.

  1. कार्तिक और मुरली खेल सकते हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
  2. तमिलनाडु के 26 संभावित खिलाड़ियों में नाम शामिल
  3. विजय शंकर भी हो सकते हैं टूर्नामेंट का हिस्सा

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. वहीं श्रीसंत का नाम केरल की 26 सदस्यीय संभावित टीम में चुना गया.

कार्तिक और मुरली तमिलनाडु की टीम में

अब इस टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु के 26 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है.

आईपीएल में केकेआर के कप्तान रह चुके दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस वक्त टीम इंडिया से बाहर हैं. आईपीएल के 13वें सीरीज में कार्तिक ने टीम की लगातार हार और बल्लेबाजी में खराब फॉर्म के चलते केकेआर की कप्तानी छोड़ी थी. अब ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए तैयार है.

भारतीय टीम से बाहर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), मुरली विजय (Murali Vijay) और विजय शंकर (Vijay Shankar) को अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु के 26 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

बल्लेबाज केबी अरूण कार्तिक, मध्यम तेज गेंदबाज संदीप वारियर के नाम भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा जारी सूची में है.

भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन टीम में नहीं हैं.

तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ी :

दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, विजय शंकर , एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, प्रदोष रंजन पॉल, केबी अरूण कार्तिक, अक्षय श्रीनिवासन, एन जगदीशन, एम अभिनव, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, एस हरीश कुमार, के विग्नेश, आर सिलाम्बारासन, जे कौशिक, आर सोनु यादव, एम अश्विन, आर साइ किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सत्यनारायणन, एम ई वाय अरूण मोझी.

Trending news