Don Bradman : 270, 212, 169... जब डॉन ब्रैडमैन ने लगातार मैचों में लगाया था शतकों का सिक्सर, कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12359689

Don Bradman : 270, 212, 169... जब डॉन ब्रैडमैन ने लगातार मैचों में लगाया था शतकों का सिक्सर, कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का भी नाम है. ब्रैडमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में एक बार कुछ ऐसा किया, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका ही मच गया. इस दिग्गज ने लगातार मैचों में शतकों का सिक्सर लगाया था.

Don Bradman : 270, 212, 169... जब डॉन ब्रैडमैन ने लगातार मैचों में लगाया था शतकों का सिक्सर, कायम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Don Bradman Sixer of Centuries : दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का भी नाम है. ब्रैडमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में एक बार कुछ ऐसा किया, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका ही मच गया. इस दिग्गज ने लगातार मैचों में शतकों का सिक्सर लगाया था. बताते चलें कि ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से बैटिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने रेड बॉल फॉर्मेट में 99.94 की औसत से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी थी.

लगातार 6 मैचों में ठोके शतक

बात है 1937-38 की है. जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन ने शतक ठोके. ब्रैडमैन ने अपने खेले लगातार 6 टेस्ट मैचों में शतक जमाए. सिर्फ शतक ही नहीं, इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे शतक भी निकले, जिसमें एक 270 रन की विशाल पारी भी शामिल थी. उनके लगातार 6 शतक कुछ इस प्रकार थे.

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - मेलबर्न टेस्ट 1937 - दूसरी पारी में 270 रन.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - एडिलेड टेस्ट 1937 - दूसरी पारी में 212 रन.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - मेलबर्न टेस्ट 1937 - पहली पारी में 169 रन.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - नॉटिंघम टेस्ट 1938 - दूसरी पारी में नाबाद 144 रन.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - लॉर्ड्स टेस्ट 1938 - दूसरी पारी में नाबाद 102 रन.
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया - लीड्स टेस्ट 1938 - पहली पारी में 103 रन.

ब्रैडमैन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 6 मैचों में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. आज तक कोई भी बल्लेबाज उनके इस महारिकॉर्ड को ध्वस्त नहीं कर सका है.

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 80 पारियों में 99.94 की लाजवाब औसत के साथ 6996 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 13 अर्धशतक भी देखने को मिले. उनका बेस्ट स्कोर 334 रन रहा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी ब्रैडमैन ने खूब रन बनाए. 234 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 28067 रन बनाए, जिसमें 117 शतक और 69 शतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 452 रन है.

Trending news