आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) के आयोजन में अब तक सिर्फ कोरोना का खतरा था, लेकिन अब मैच के दौरान ही भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Trending Photos
पोर्ट ऑफ स्पेन: आयरलैंड और जिम्बाब्वे (Ireland vs Zimbabwe) के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) के मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसका असर लाइव टेलीकास्ट में साफ देखा जा सकता है.
मैदान में मौजूद आयरलैंड (Ireland) और जिम्बाब्वे खिलाड़ियों को हालांकि इसका पता नहीं चला और उन्होंने खेलना जारी रखा लेकिन कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटरों ने झटके महसूस किए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गई.
यह भी पढ़ें- AUS के दिग्गज का विराट को खुला सपोर्ट, इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बकवास कप्तान
कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड (Andrew Leonard) ने भूकंप के झटकों को बयान करते हुए बताया कि कि कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि अभी भूकंप आ रहा है. असल में भूकंप आ रहा है. ऐसा लगा कि न सिर्फ हमारे पीछे से एक ट्रेन जा रही है, बल्कि पूरा क्वींस पार्क ओवल ( Queen's Park Oval) का मीडिया सेंटर हिल गया है.’
भूकंप के झटके 15 से 20 सेकेंड तक महसूस किए गए. आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज (Matthew Humphreys) जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) को छठे ओवर की पांचवीं गेंद कर रहे थे, तभी भूकंप के कारण कैमरा हिलने लगा. इस घटना का असर टीवी पर साफ दिखा.
Earthquake at Queen's Park Oval during U19 World Cup match between @cricketireland and @ZimCricketv! Ground shook for approximately 20 seconds during sixth over of play. @CricketBadge and @NikUttam just roll with it like a duck to water! pic.twitter.com/kiWCzhewro
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) January 29, 2022
हालांकि खेल नहीं रोका गया. बेनेट ने मिड ऑफ पर रक्षात्मक शॉट खेला जबकि अगली गेंद पर चौका लगाया. लूप न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) के पास शनिवार की सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. यूडब्ल्यूआई भूकंपीय अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर आया.’
So, did Tim Tector and the team feel the earthquake during the game today? pic.twitter.com/6KUozFAGmU
— Cricket Ireland (@cricketireland) January 29, 2022