IND vs ENG: करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ गई इंग्लैंड टीम, एक बार फिर सेमीफाइनल में ही टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना
Advertisement
trendingNow11434893

IND vs ENG: करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल तोड़ गई इंग्लैंड टीम, एक बार फिर सेमीफाइनल में ही टूटा ट्रॉफी जीतने का सपना

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में हारकर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की. 

Photo (Twitter)

IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने से शुरूआत की और मैच गंवा कर अंत किया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर को गई है. 

10 विकेट से जीती इंग्लैंड की टीम 

इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 20 ओवर में 169 रन बनाने थे. इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का फाइनल मैच अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया 

टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही और केएल राहुल 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी. पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने. सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी.

हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी

हार्दिक पांड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया. वहीं, विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन भारतीय पारी का आकर्षण पांड्या रहे, जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था. आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाए जिसमें चार चौके और पांड्या के पांच छक्के शामिल थे.
 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news