ENG vs IND, Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने यानी जनवरी 2024 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए इंग्लैंड टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में 19 साल के एक खिलाड़ी को जगह दी गई है.
Trending Photos
England test squad vs India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें 4 स्पिनरों को चुना है, जिसमें टॉम हर्टले और बशीर की स्पिन जोड़ी भी शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू टीम के लिए डेब्यू नहीं हुआ है. ऑफ स्पिनर हर्टले और बशीर दोनों इंग्लैंड लॉयन्स टीम का हिस्सा थे, जिसने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेनिंग की.
19 साल के इस प्लेयर को मौका
इंग्लैंड ने अपने इस स्क्वॉड में 19 साल के एक प्लेयर को भी जोड़ा है. इस प्लेयर का नाम रेहान अहमद है. बता दें कि रेहान ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान पारी में पांच विकेट चटकाए थे. वहीं, समरसेट के लिए खेलने वाले 20 साल के बशीर ने इस साल जून में डेब्यू करने के बाद 6 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए हैं. टीम में स्पिनर जैक लीच को भी जगह मिली है. लीच पीठ की चोट उबर गए हैं.
— England Cricket (@englandcricket) December 11, 2023
अनकैप्ड प्लेयर्स में ये नाम भी शामिल
पिछले काउंटी चैंपियनशिप सीजन के 5 मैच में 20.20 के औसत से 20 विकेट चटकाकर अपनी टीम को लगातार दूसरा खिताब दिलाने में मदद करने वाले गस एटकिंसन को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वह शोएब बशीर और टॉम हार्टले के बाद इस स्क्वॉड में शामिल होने वाले तीसरे अपनकैप्ड प्लेयर हैं.
बेन स्टोक्स को कमान
वर्ल्ड कप के बाद घुटने की सर्जरी कराने वाले बेन स्टोक्स टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि यह ऑलराउंडर गेंदबाजी करता है या नहीं। एशेज टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स की टीम में वापसी हुई है. अनुभवी जेम्स एंडरसन, ओली रोबिनसन, एटकिंसन और मार्क वुड टीम में चार तेज गेंदबाज हैं. पांच टेस्ट की सीरीज हैदराबाद में 25 जनवरी को शुरू होगी।
भारत टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हर्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिनसन, जो रूट और मार्क वुड.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांची
पांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला
(एजेंसी इनपुट के साथ)