T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इंग्लैंड की जान, स्कॉटलैंड की हार से अंग्रेज टीम को मिला सुपर-8 का टिकट
Advertisement
trendingNow12294832

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इंग्लैंड की जान, स्कॉटलैंड की हार से अंग्रेज टीम को मिला सुपर-8 का टिकट

T20 World Cup 2024​: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सेंट लूसिया में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड के लिए सुपर-8 के दरवाजे खुल गए. 

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इंग्लैंड की जान, स्कॉटलैंड की हार से अंग्रेज टीम को मिला सुपर-8 का टिकट

Super 8 Equation: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सेंट लूसिया में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड के लिए सुपर-8 के दरवाजे खुल गए. वहीं, स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होना पड़ा है. स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 दौर में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत या मैच रद्द होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.   

इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट

स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दोनों के बराबर 5-5 अंक थे, लेकिन इंग्लैंड का नेट रन रेट उससे बेहतर था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ जाने पर स्कॉटलैंड 6 अंकों के साथ सुपर-8 में पहुंच जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से इस मैच को जीतकर स्कॉटलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद स्कॉटलैंड के 5 अंक ही रह गए और इंग्लैंड बेहतर रन रेट के आधार पर सुपर-8 में पहुंच गया. 

fallback

ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इंग्लैंड की जान

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक तरह से इंग्लैंड टीम की जान बचा ली, नहीं तो इंग्लैंड को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ग्रुप दौर से ही विदा होना पड़ता. बता दें कि ट्रैविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की.

ग्रुप-2 में खतरनाक टीमें शामिल 

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से ग्रुप बी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा. इस मैच में स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 8 में पहुंच गया. सुपर-8 दौर के घमासान के लिए ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है. ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम ने जगह बनाई है. इस ग्रुप में चौथी टीम बांग्लादेश हो सकती है.

Trending news