इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें वेस्टइंडीज टीम 2-1 से आगे चल रही है. अब इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उसका एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया है.
Trending Photos
ब्रिसबेन: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. अब इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उसके स्टार बल्लेबाज और कप्तान इयोन मोर्गन चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी जानकारी दी.
प्रैक्टिस सेशन में मोर्गन को दाहिने जांघ की मांसपेशियों में दर्द महसूस हुआ था और इसके कारण वह तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में मोईन अली ने टीम की कप्तानी की थी और इंग्लैंड को 20 रन से इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज के पास फिलहाल सीरीज में 2-1 की बढ़त है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कह, ‘इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच नहीं खेल सकेंगे.’
Speedy recovery, Morgs
Our captain will miss the remaining two #WIvENG fixtures
— England Cricket (@englandcricket) January 27, 2022
कप्तान इयोन मोर्गन के आउट होने से इंग्लैंड टीम को दोहरा झटका लगा. वह वेस्टइंडीज से सीरीज में पहले से ही पीछे चल रही है. अब इयोन मोर्गन के आखिरी दो मैचों से बाहर होने से उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. मोर्गन बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं जो अपनी तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. मोर्गन की कप्तानी में ही इंग्लैंड टीम ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप जीता था और 2021 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जहां उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पहले दो मैचों में मोर्गन ने 17 और 13 रन बनाए थे. चौथा मैच रविवार को और पांचवां सोमवार को खेला जाएगा.
इयोन मोर्गन के चोटिल होने के बाद इंग्लिश टीम की कमान मोइन अली के हाथों में हैं. मोइन अली बहुत ही शानदार ऑलराउंडर हैं. जो अपनी घातक गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मोईन अली पहले मैच में नहीं खेले थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मैच 39 जनवरी को जबकि पांचवां और अंतिम टी20 मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा.