ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसला पहला टी-20 मैच, इंग्लैंड ने 2 रन से दी शिकस्त, डेविड मलान को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारुओं को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथैम्पटन में मार्च के बाद यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. इसी के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे
ICYMI Australia had needed 39 runs from the last six overs with nine wickets in hand. But, in a remarkable comeback, England emerged winners by two runs
Which player impressed you the most in the first T20I? #ENGvAUShttps://t.co/INTXwVuZll
— ICC (@ICC) September 5, 2020
इंग्लैड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान ने 66 रन की पारी खेली वहीं जोस बटलर ने 44 रन का योगदान दिया. इसके अलवा इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कंगारूओं के लिए एश्टन एगर, रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
IT20 innings =
50+ scores = @dmalan29 #ENGvAUS pic.twitter.com/9LaJWc3q9x— England Cricket (@englandcricket) September 4, 2020
163 रनों का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत शानदर मिली. डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़. वॉर्नर के बल्ले से 58 रनों निकले वहीं फिंच ने 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक वक्त पर 36 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी और उसके 9 विकेट सुरक्षित थे, लेकिन आखिरी ओवर मेजबान इंग्लैंड ने 2 रन से मैच अपने नाम कर किया. डेविड मलान को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. बता दे कि सीरीज का दूसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा.
LIVE TV