क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) के अचानक मैदान पर गिर जाने के बाद क्रिकेट जगत ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
Trending Photos
कोपेनहेगन: यूईएफए यूरो 2020 (UEFA Euro 2020) मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर फुटबॉल फैंस को सदमें में ला दिया. मुकाबले के बीच में डेनमार्क (Denmark) के मिडफील्डर क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) मैदान पर गिर पड़े. इसके बाद जिसके बाद खेल को स्थगित कर दिया गया.
डेनमार्क और फिनलैंड (Denmark vs Finland) के बीच यूरो 2020 (Euro 2020) के इस मुकाबले के दौरान क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) की छाती पर दबाव (Chest Compressions) डालना पड़ा. करीब 10 मिनट के इलाज के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया.
क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) पहले हाफ के आखिरी वक्त में मैदान पर गिर गए और तुरंत मेडिकल टीम ने उन्हें घेर लिया. उनके साथी खिलाड़ियों ने इलाज के दौरान उनके इर्द गिर्द घेरा बना दिया था. इस मैच के लिए कोरोना वायरस महामारी के काल में पहली बार 15000 दर्शकों को एंट्री की इजाजत दी गई है.
क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) के अचानक मैदान पर गिर जाने के बाद क्रिकेट जगत ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. श्रेयस अय्यर, माइकल वॉन और राशिद खान जैसे दिग्गजों ने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.
Read about Christian Eriksen. He's a true warrior. Wishing him a speedy recovery
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 12, 2021
Praying for you Eriksen. May this never happen to anyone on the pitch. God be kind
— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) June 12, 2021
Praying for you, Eriksen.
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) June 12, 2021
All thoughts and prayers for Christian Eriksen pic.twitter.com/jE2O81r1Xm
— Ashoke Dinda (@dindaashoke) June 12, 2021
Praying for Eriksen and his family
— Ian Bell (@Ian_Bell) June 12, 2021
क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिसके कारण लगभग 90 मिनट तक खेल रुका रहा. डेनमार्क फुटबॉल एसोसिएशन (Danish Football Association) ने कहा कि एरिक्शन होश में हैं और उनकी स्थिति स्थिर है.