भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा सारा खेल जगत
Advertisement
trendingNow11138775

भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन, शोक में डूबा सारा खेल जगत

भारत के एक पूर्व क्रिकेटर और महान खिलाड़ी का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन से खेल जगत शोक में डूब गया है. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पांच शतक लगाए हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: खेल जगत के लिए दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ के बेटे राहुल मांकड़ का लंदन में निधन में हो गया है. वह बहुत ही शानदार शानदार बल्लेबाज थे. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने थे. वह 66 साल के थे. 

  1. इस क्रिकेटर का हुआ निधन 
  2. शोक में डूबा खेल जगत 
  3. करियर में लगाए थे पांच शतक

लंदन में ली अंतिम सांस  

भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल मांकड़ का लंदन में अचानक निधन हो गया है. मुंबई के पूर्व खिलाड़ी शिशिर हतंगड़ी की फेसबुक पोस्ट से राहुल मांकड़ के निधन की खबर की पुष्टि हुई जिन्होंने लिखा, ‘जिग्गा भाई, मेरे दोस्त राहुल मांकड़ की आत्मा को भगवान शांति दे.’ राहुल मांकड़ के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. राहुल मांकड़ ने लंदन में अंतिम सांस ली. 

शानदार रहा है राहुल मांकड़ का करियर 

राहुल मांकड़ ने 47 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2,111 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन का था. उन्होंने अपने बल्ले से पांच शतक और 12 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका परिवार क्रिकेट से जुड़ा रहा है. उनके भाई अशोक और अतुल मांकड़ भी क्रिकेटर ही थे. अशोक ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था जबकि अतुल घरेलू क्रिकेट खेलते थे. राहुल मांकड़ 1972-73 से 1984-85 तक क्रिकेट खेले थे. राहुल मांकड़ ने कई मैचों में स्पिन गेंदबाजी भी की थी. फर्स्ट क्लास में उनके नाम पर सात विकेट भी दर्ज हैं. 

खेल जगत में शोक की लहर 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर टी ए सेकर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल मांकड़ के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. सही मायने में वह सज्जन व्यक्ति, अच्छे क्रिकेटर और एक महान इंसान थे. उनके परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’ मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने उनके निधन पर दुख जताया है. 

पिता ने की थी मांकडिंग 

राहुल मांकड़ के पिता वीनू मांकड़ भी क्रिकेटर थे.आईपीएल 2018 में रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग के जरिये रन आउट किया था. क्रिकेट में ये नियम बेहद पुराना है और इसकी शुरुआत राहुल के पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने की थी. इसी वजह से इसे मांकडिंग के रूप में जाना गया. 

इनपुट: आईएएनएस

Trending news