World Cup Final 2023: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही 2015 और 2019 की तरह ही भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. ये हार भारतीयों को अब तक कसक रही है.
Trending Photos
Sanjay Mnjrekar: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही 2015 और 2019 की तरह ही भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. ये हार भारतीयों को अब तक कसक रही है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अब फाइनल मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है. उनका मानना है कि टूर्नामेंट में टीम जिन छोटी-छोटी कमियों को छिपा रही थी वह फाइनल में सबके सामने आ गईं.
'सबके सामने आ गईं कमियां'
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर को लगता है कि आस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजी की छोटी छोटी खामियों को उजागर कर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता. मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘भारत को बल्लेबाजी में गहराई नहीं होने के कारण दबाव महसूस हुआ. इससे भारत की बल्लेबाजी की छोटी छोटी कमियां सबके सामने आ गयीं. ’
हार्दिक पांड्या की कमी खली
विश्व कप फाइनल में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति से बल्लेबाजी की गहराई में आयी कमी काफी महसूस की गयी. वह बांग्लादेश के खिलाफ लगी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गये थे, जिससे भारत ने बचे हुए मैचों में दो बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया था. मांजरेकर ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘बल्लेबाजी में गहराई नहीं थी और जिस तरीके से केएल राहुल ने यह जानते हुए पारी को संभाला कि अब ज्यादा बल्लेबाजी नहीं है, यह आपने देखा होगा. ’
फाइनल में था दवाब
मांजरेकर ने यह भी कहा कि टीम पर फाइनल का दबाब था. उन्होंने कहा, ‘भारत की कुछ सीमायें थीं जिन्हें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बड़ी खूबसूरती से छुपाये रखा था, जिसमें जडेजा सातवें नंबर पर थे और उनकी बल्लेबाजी छठे नंबर पर ही खत्म हो गयी थी.' बता दें कि इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक(128) की बदौलत 241 रन बना लिए और 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.