IPL 2024: पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी आसान नहीं होगी. बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के साथ होगी.
Trending Photos
Parthiv Patel Statement: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत के लिए वापसी करना आसान नहीं होने वाला है. साल 2022 के अंत में एक भयानक कर एक्सीडेंट से उबरने के बाद पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं. आईपीएल के 2024 सीज़न से ऋषभ पंत के क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. उनका घर लौटते समय 2022 दिसंबर में घातक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से वह चोटों से उबर रहे हैं और क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
प्रैक्टिस करते नजर आए पंत
ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'Progressing.' इस वीडियो में पंत विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्हें बल्लेबाजी करते भी देखा गया. पंत ने कुछ उसी अंदाज में शॉट्स लगाए जैसे चोटिल होने से पहले वह मैदान पर लगाते नजर आते थे. इस दौरान पंत ने कवर ड्राइव से लेकर पुल शॉट खेला. जाहिर है वह खुद चाहते हैं तो जल्द से जल्द पूरी तरह फिट होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा कदम रखें.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 20, 2024
पार्थिव ने दिया बयान
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, 'पंत बहुत सकारात्मक हैं. वह एक ब्लॉकबस्टर खिलाड़ी हैं. वह जब भी आते हैं कुछ न कुछ करके अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. आप उसे हर समय खेलते हुए देखना चाहते हैं. वह एक बेहतरीन पैकेज हैं. सबसे बढ़कर, वह उस दुर्घटना के बाद वास्तव में अच्छी तरह से ठीक हो गया है. उम्मीद है कि हम उसे फिर से छक्के मारते देखेंगे.' पार्थिव ने आगे कहा, 'लेकिन यह आसान नहीं होगा. हम सभी जानते हैं कि इतने लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करना आसान नहीं है. वह मानसिक रूप से कितना मजबूत और तैयार है, यह काफी मायने रखेगा.'
पंत को है अच्छा-खासा आईपीएल अनुभव
ऋषभ पंत ने अब तक 98 आईपीएल मैचों में 34.61 की औसत और 147.97 की स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स टीम आगामी आईपीएल सीजन में अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मैच से करेगी। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो घरेलू मैच अरुण जेटली स्टेडियम में नहीं खेलेगी. इसके पीछे का कारण यह है कि दिल्ली महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीजन की मेजबानी करेगा, जिसके मैच 23 फरवरी से 17 मार्च तक बेंगलुरु और नई दिल्ली में खेला जाएंगे. डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में 17 मार्च को फाइनल समेत 11 मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस बीच पिच को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है.