RCB vs RR : ग्लेन मैक्सवेल को रह-रहकर याद आएगा IPL 2024, बेहद शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर पहुंचे
Advertisement
trendingNow12259406

RCB vs RR : ग्लेन मैक्सवेल को रह-रहकर याद आएगा IPL 2024, बेहद शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

IPL 2024 के एलिमिनेटर मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला नहीं चला और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलते बने. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

RCB vs RR : ग्लेन मैक्सवेल को रह-रहकर याद आएगा IPL 2024, बेहद शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

Glenn Maxwell Registered Shameful IPL Record : ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह ही रहा है. उनके बल्ले से इस सीजन में बिल्कुल रन नहीं निकले हैं. अब एलिमिनेटर मैच में जहां RCB को उनसे एक बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, वह बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर लौटे गए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के इस एलिमिनेटर मैच में उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनका इतना घटिया प्रदर्शन रहा है कि शायद ही वह कभी आईपीएल 2024 को भूल पाएं. 

इस शर्मनाक लिस्ट में किया टॉप

ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में चौथी बार डक का शिकार बने. इसके साथ ही वह दिनेश कार्तिक के साथ सबसे ज्यादा बार IPL में डक का शिकार होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कार्तिक और मैक्सवेल दोनों 18-18 बार डक का शिकार हुए हैं. रोहित शर्मा 17 बार आईपीएल में डक का शिकार बनाए हैं और कार्तिक-मैक्सवेल के बाद हैं. सुनील नरेन और पीयूष चावला 16-16 बार डक का शिकार हुए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा 0 पर आउट

18 - दिनेश कार्तिक
18 - ग्लेन मैक्सवेल
17 - रोहित शर्मा
16 - पीयूष चावला
16 - सुनील नरेन

टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा 0 पर आउट 

पुरुष टी20 इतिहास में सबसे बार 0 पर आउट होने वाली लिस्ट में मैक्सवेल का नाम टॉप-5 में आ गया है. इस लिस्ट में मैक्सवेल 32 बार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. टॉप पर सुनील नरेन का नाम है. वह टी20 फॉर्मेट में 44 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. दूसरा नाम एलेक्स हेल्स का है. यह बल्लेबाज 43 बार डक का शिकार हुए हैं. राशिद खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह 42 बार 0 पर आउट हुए हैं.

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट

5 - जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स, 2023)
4 - हर्शल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स, 2009)
4 - मिथुन मन्हास (पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2011)
4 - मनीष पांडे (पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2012)
4 - शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स, 2020)
4 - इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021)
4 - निकोलस पूरन (पंजाब किंग्स, 2021)
4 - दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, 2023)
4 - ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु, 2024)

Trending news