गैरी कर्स्टन OUT...4 महीने में सच हुई हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, पाकिस्तान की हरकत पर अब ऐसे लिए मजे
Advertisement
trendingNow12495166

गैरी कर्स्टन OUT...4 महीने में सच हुई हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, पाकिस्तान की हरकत पर अब ऐसे लिए मजे

Harbhajan Singh Gary Kirsten Pakistan Cricket: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने 6 महीने के अंदर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. वह 2011 में भारतीय टीम को कोच थे. तब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी.

गैरी कर्स्टन OUT...4 महीने में सच हुई हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, पाकिस्तान की हरकत पर अब ऐसे लिए मजे

Harbhajan Singh Gary Kirsten Pakistan Cricket: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने 6 महीने के अंदर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. वह 2011 में भारतीय टीम को कोच थे. तब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. इस साल जब वह पाकिस्तान के कोच बने थे तो भारतीय फैंस ने इसे पसंद नहीं किया था. यहां तक कि पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में वापस आने के लिए भी कहा था. अब जब कर्स्टन ने पाकिस्तान के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है तो हरभजन की भविष्यवाणी सच साबित हो गई.

हरभजन ने क्या पोस्ट किया था?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान के शुरुआती दौर में ही बाहर होने के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर कर्स्टन को लेकर पोस्ट किया था. उन्होंने एक्स पर कहा था, ''अपना समय बर्बाद मत करो गैरी..वापस आकर टीम इंडिया को कोच करो. गैरी कर्स्टन एक दुर्लभ रत्न हैं.एक महान कोच. 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम में सभी के लिए दोस्त. खास आदमी गैरी.''

 

 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: कप्तान बनते ही मोहम्मद रिजवान को आई टीम इंडिया की याद, चैंपियंस ट्रॉफी पर बयान से मचाई सनसनी

अब हरभजन को आई हंसी

कर्स्टन को पाकिस्तान ने वनडे और टी20 का कोच बनाया था. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान की टीम एक भी वनडे मैच नहीं खेली. कर्स्टन के इस्तीफे के बाद हरभजन को उनकी पोस्ट की याद एक फैन ने दिलाई. इस पर भज्जी ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है.

 

 

ये भी पढ़ें: IPL Retention 2025: शुभमन गिल की दरियादिली, टीम की खातिर उठाया करोड़ों का नुकसान! गुजरात टाइंटस की चांदी

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल

पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान टीम में कई बदलाव हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद पीसीबी ने पूरी चयन समिति को बदलने का फैसला किया. पाकिस्तान ने अगले दो मैच जीते, लेकिन बोर्ड के काम करने के तरीके पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम की जगह टीम के नए व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में भी पदभार संभाला है. चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद, पूर्व कप्तान अजहर अली, पूर्व अंपायर अलीम डार, पूर्व क्रिकेटर असद शफीक और एनालिस्ट एजाज चीमा हैं. आकिब जावेद चयन समिति के मुखिया नहीं हैं, लेकिन अधिकांश फैसले वही करते हैं. यहां तक कि प्लेइंग-11 चुनने का अधिकार भी चयन समिति के पास है. इससे कर्स्टन काफी नाराज थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इस्तीफा दे दिया.

Trending news