Hardik Pandya: वाइफ नताशा से डांस सीखते हुए नजर आए हार्दिक, फैंस बोले-बीबी के इशारों पर नाचने वाला
Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos

Hardik Pandya Viral Video: हार्दिक पांड्या अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. अब उनका वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नताशा अपने पति को डांस सिखाती हुई नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
पत्नी ने हार्दिक को सिखाया डांस
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, इसके कैप्शन में लिखा है कि 'डांस के सबक यहीं से आते हैं.' हार्दिक की नताशा स्टेनकोविक उन्हें डांस सिखाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फैंस को बहुत ही पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हार्दिक नताशा के डांस स्टेप ठीक तरह से कॉपी नहीं कर पा रहे है. इस पर भी फैंस ने जमकर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया है कि बीबी के इशारों पर नाचने वाला.
साल 2020 में की है शादी
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे, इसके बाद दोनों ने साल 2020 में शादी कर ली. नताशा का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था. साल 2020 में हार्दिक की वाइफ नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अगस्त्या रखा गया. नताशा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वह साल 2019 में नताशा नच बलिए 9 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखी थीं. नताशा सत्याग्रह, डैडी और फुकरे रिटर्न्स में भी नजर आ चुकी हैं. नताशा युवाओं के बीच काफी फेमस हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
More Stories