भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इससे पहले एक युवा भारतीय बॉलर ने पिंक बॉल से कहर बरपाया.
Trending Photos
Harshit Rana 4 Wickets in 6 Balls: पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शानदार आगाज किया. टीम ने यह मुकाबला जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में खेला था, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से भारत में ही थे. हालांकि, अब दूसरे मुकाबले से पहले रोहित टीम से जुड़ चुके हैं और एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास भी कर रहे हैं. 6 दिसंबर से शुरू हो रहे इस मैच से पहले 22 साल के भारतीय पेसर ने पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. इस पेसर ने सिर्फ 6 गेंदों में चार बल्लेबाजों का शिकार कर इरादे साफ कर दिए कि वह एडिलेड टेस्ट में भी इसी तरह की बॉलिंग करने वाले हैं.
पिंक बॉल से इस भारतीय ने बरपाया कहर
दरअसल, एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस के लिए भारत ने प्राइम मिनिस्टर-11 के साथ एक दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म अप मैच खेला, जिसमें जीत भी दर्ज की. इसी मुकाबले में युवा पेसर हर्षित राणा का अपनी आग उगलती गेंदबाजों से कंगारू बल्लेबाजों को चारों खाने चित किया. हर्षित ने मुकाबले में 6 ओवर करते हुए चार बल्लेबाजों का शिकार किया और गेंद से टॉप परफॉर्मर भी रहे. उन्होंने यह चार विकेट सिर्फ 6 गेंदों के अंदर चटकाए.
6 गेंदों में चटकाए 4 विकेट
पिंक बॉल से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने मैच में मात्र 6 गेंदों में चार विकेट चटकाए. 15वें ओवर में अपना स्पेल शुरू करने वाले हर्षित ने शुरुआत में कुछ रन दिए, लेकिन 23वें और 25वें ओवर में शानदार वापसी करते हुए मैच का रुख ही पलट दिया. हर्षित को पहली सफलता 23वें ओवर में मिली, जब उन्होंने 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जैक क्लेटन को चौथी गेंद पर चलता किया. इस पेसर ने ओवर की आखिरी गेंद पर ओलिवर डेविस को शून्य पर आउट कर दिया. इसके बाद हर्षित ने 25वें ओवर में वापसी की और पहली ही गेंद पर जैक एडवर्ड्स को आउट कर दिया. एक गेंद बाद उन्होंने अपना चौथा विकेट लिया, जब सैम हार्पर का शिकार किया.
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 1, 2024
पिछले मैच में ही हुआ डेब्यू
बता दें कि हर्षित राणा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले ही मुकाबले से कदम रखा है. पर्थ में हुआ मुकाबला उनका पहला इंटरनेशनल और टेस्ट मैच रहा. इस मैच की पहली पारी में हर्षित ने 3, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया. अब पिंक बॉल से प्रैक्टिस मैच में कहर बरपाने से यह तो पता चल गया कि वह एडिलेड में भी इसी तरह की घातक गेंदबाजी करने वाले है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी प्रैक्टिस में लगी होगी. दूसरी और पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को ध्वस्त करने वाले जसप्रीत बुमराह को उनके लिए बड़ा खतरा हैं ही.