सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद केकेआर के पेसर हर्षित राणा उन्हें फ्लाइंग किस देते नजर आए. हर्षित की यह हरकत पर दिग्गज सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई और उन्होंने कमेंट्री के दौरान ही क्लास लगा दी.
Trending Photos
Sunil Gavaskar angry on Sunil Gavaskar: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का तीसरा मैच खेला गया. केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा ने हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद कुछ ऐसा किया, जिससे सुनील गावस्कर नाराज हो गए. दरअसल, मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद हर्षित राणा उन्हें फ्लाइंग किस देते नजर आए. उनकी इस हरकत को देख सुनील गावस्कर गुस्सा हो गए और उन्होंने कमेंट्री करते हुए ही उनकी क्लास लगा दी.
हर्षित ने दी फ्लाइंग किस
हैदराबाद की बल्लेबाजी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर राणा ने बाउंसर फेंकी जिस पर मयंक ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हो गए. इस विकेट का जश्न गेंदबाज ने उन्हें फ्लाइंग किस देकर मनाया. हालांकि, मयंक अग्रवाल ने उन्हें कुछ नहीं कहा और पवेलियन की और चलते बने. मयंक ने इस मैच में 21 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
— Sachin Kumar Vishwakarma (@apnasachinkumar) March 23, 2024
— JioCinema (@JioCinema) March 23, 2024
गावस्कर ने लगाई क्लास
हर्षित की यह हरकत सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आई और उन्होंने कमेंट्री करते हुए ही क्लास लगा दी. गावस्कर ने कहा, 'उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब वह उन्हें छक्के मार रहे थे तो क्या बल्लेबाज ने उनके साथ कुछ किया? इन हरकतों के बिना भी क्रिकेट खेला जा सकता है. यह टेलीविजन का युग है. मैं इसे समझता हूं. अपने साथियों के साथ जश्न मनाएं, लेकिन विपक्ष को ऐसी हरकतों की जरूरत नहीं है.'
आखिरी गेंद पर KKR की जीत
KKR और SRH के बीच हुआ यह मैच बेहद ही रोमांचक रहा. 40 ओवर पूरे होने के बाद इस मैच का नतीजा निकला, जोकि घरेलू टीम कोलकाता के पक्ष में आया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आंद्रे रसेल की तूफानी 25 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी के दम पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद तक जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी, लेकिन टीम जीत के टारगेट से 4 रन दूर रह गई. हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेलकर 204 रन ही बना सकी. हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों में 63 रन की पारी खेलकर हैदराबाद को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. उन्होंने अपनी इस पारी में 8 छक्के जड़े.