हेमांग अमीन BCCI के अंतरिम CEO नियुक्त, राहुल जौहरी की जगह लेंगे
Advertisement
trendingNow1710982

हेमांग अमीन BCCI के अंतरिम CEO नियुक्त, राहुल जौहरी की जगह लेंगे

हाल में ही राहुल जौहरी ने बीसीसीआई सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है, गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी थी.

हेमांग अमीन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी (Rahul Johri) के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन (Hemang Amin) को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया किया गया है. बोर्ड के कर्मचारियों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘वो इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है.’

  1. हेमांग अमीन BCCI के अंतरिम CEO नियुक्त.
  2. पूर्व CEO राहुल जौहरी की जगह लेंगे हेमांग अमीन.
  3. वित्तीय जानकारी लीक होने के कारण जौहरी पर गाज.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के कुसल मेंडिस के अलावा कानूनी दांव पेंच में फंस चुके हैं ये 5 क्रिकेटर

जौहरी का इस्तीफा गुरुवार को मंजूर किया गया. इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी. अमीन आईपीएल के सीओओ थे और पिछले साल उद्घाटन समारोह के बदले पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान करने में भूमिका निभाई थी.
(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news