ICC Champions Trophy 2025: दुबई और लाहौर.. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए 2 वेन्यू क्यों, कहां होगी खिताबी जंग?
Advertisement
trendingNow12573162

ICC Champions Trophy 2025: दुबई और लाहौर.. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए 2 वेन्यू क्यों, कहां होगी खिताबी जंग?

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी खत्म होने के बाद फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आईसीसी ने इसका इंतजार खत्म कर दिया है. आईए समझते हैं कि फाइनल के लिए दो वेन्यू क्यों रखे गए हैं?

 

Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनातनी खत्म होने के बाद फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मेगा इवेंट के हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाने पर आईसीसी की मुहर लग गई थी. अब आईसीसी ने शेड्यूल का भी इंतजार खत्म कर दिया है. मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान हुआ और सभी की नजरें भारत के मुकाबलों पर थीं. फाइनल के लिए भी दो वेन्यू रखे गए हैं. 

कहां होंगे भारत के मुकाबले?

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच की मेजबानी भी 23 फरवरी को दुबई करेगा. भारत के अलावा बाकी टीमों से पाकिस्तान की भिड़ंत घरेलू मैदानों पर ही होगी. 

फाइनल के क्यों हैं दो वेन्यू?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और सेमीफाइनल दोनों के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा जिसके लिए रिजर्व डे 10 मार्च है. फाइनल के लिए निर्धारित वेन्यू लाहौर है लेकिन एक और वेन्यू दुबई है. अगर भारत क्वालीफाइनल करता है तो खिताबी जंग दुबई में होगी. 

ये भी पढ़ें.. ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, IND-PAK के बीच दुबई में होगा 'महासंग्राम', नोट कर लें तारीख

8 टीमें ले रही हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले ग्रुप में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश की टीमें हैं जबकि दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड के नाम हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद भारत के पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का शानदार मौका है. 

Trending news