ICC Test Ranking: बगैर मैच खेले कोहली से बहुत आगे हैं रोहित, टेस्ट रैंकिंग में विराट की सबसे शर्मनाक हालत
Advertisement
trendingNow11068936

ICC Test Ranking: बगैर मैच खेले कोहली से बहुत आगे हैं रोहित, टेस्ट रैंकिंग में विराट की सबसे शर्मनाक हालत

ICC Test Ranking: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी खराब बल्लेबाजी का असर उनकी रैंकिंग पर भी साफ देखा जा सकता है.

फोटो (file)

ICC Test Ranking, नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. उनकी खराब बल्लेबाजी का असर उनकी रैंकिंग पर भी साफ देखा जा सकता है. विराट से काफी युवा बल्लेबाज भी अब विराट को पीछे छोड़कर आगे निकल रहे हैं. इसी बीच आईसीसी ने हाल ही में नई टेस्ट रैंकिंग जारी की हैं जिनमें विराट कोहली का हाल बेहाल है.

  1. ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग
  2. विराट से बहुत आगे रोहित
  3. ये गेंदबाज रहे टॉप पर

विराट से काफी आगे रोहित 

चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं. रोहित के 781 रेटिंग अंक हैं जबकि कोहली 740 अंक लेकर शीर्ष 10 में बने हुए हैं.

बल्लेबाजी सूची में ऑस्ट्रेलिया के मार्नश लाबुशेन शीर्ष पर हैं. उनके 924 अंक है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (881) और आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (871) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (862) हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर खिसक गए हैं.

गेंदबाजों में ये टॉप पर

गेंदबाजों की सूची में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 861 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस शीर्ष पर हैं. उनके बाद अश्विन और न्यूजीलैंड काइल जैमीसन का नंबर आता है. जैमीसन 6 पायदान ऊपर चढ़े हैं. अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर कायम हैं. इस सूची में वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष पर हैं. अन्य खिलाड़ियों में चौथे एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा ने 26वें स्थान पर पहुंचकर बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से प्रवेश किया.

Trending news