महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से, भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से, जानिए कहां देखें मैच
Advertisement
trendingNow1643904

महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से, भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से, जानिए कहां देखें मैच

ICC Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 10 टीमों की कप्तान ट्रॉफी के साथ. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: सातवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup) अब कुछ ही घंटे बचे है. ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट आज सिडनी में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौंपी गई है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम खिताब जीतने में कामयाब रहेगी. हालांकि, रिकॉर्ड उनके पक्ष में नहीं है. भारत को इस बार मुश्किल ग्रुप भी मिला है, इसलिए टीम इंडिया की राहें आसान नहीं होंगी. भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) कभी नहीं जीता है. 

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2020) में शामिल हो रही 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और थाईलैंड की टीमें हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डीडी नेशनल और डीडी स्पोर्ट्स पर भी भारत के सभी मैचों की सीधा प्रसारण किया जाएगा. स्टार के जिन चैनल्स पर इन मैचों को लाइव दिखाया जाएगा उनके नाम हैं- स्टार स्पोर्ट्स 1 (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 2 (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी (हिंदी).

Trending news