ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. इस टूर्नामेंट से पहले एक स्टार खिलाड़ी अपना संन्यास तोड़कर वनडे टीम में वापसी कर सकता है. ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड जैसे बड़े टूर्नामेंट जिता चुका है.
Trending Photos
ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट से पहले एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. मौजूदा समय का एक स्टार खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपना संन्यास तोड़ सकता है. ये खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड जैसे बड़े टूर्नामेंट जिता चुका है.
टीम को बचाने के लिए संन्यास तोड़ेगा ये खिलाड़ी?
इंग्लैंड के सीमित ओवर के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा है कि वह टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को उनकी बल्लेबाजी क्षमता के आधार पर वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुलासा किया कि सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर स्टोक्स के साथ बातचीत करेंगे. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरु कर दी हैं. लेकिन उन्हें इस बार एक स्टार खिलाड़ी की कमी खल सकती है. दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाने वाले बेन स्टोक्स वनडे से संन्यास ले चुके हैं. मगर इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट इस कोशिशों में जुटी हुई है कि स्टोक्स रिटायरमेंट से वापसी करके वर्ल्ड कप में खेलें.
पिछले साल किया था संन्यास का ऐलान
स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास ले लिया था. यह ऑलराउंडर मेगा-इवेंट के 2019 संस्करण में इंग्लैंड के लिए मुख्य खिलाड़ियों में से एक था. स्टोक्स को फाइनल मैच में उनकी नाबाद 84 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था. मैथ्यू मॉट ने कहा, 'जोस बटलर इसको लेकर बेन स्टोक्स से बात करेंगे. हालांकि स्टोक्स ने अभी तक साफ-साफ मना ही किया है. हम देखेंगे कि वो वापसी करना चाहते हैं या नही.' कोच ने यह भी कहा कि उनकी गेंदबाजी एक बोनस होगी लेकिन बल्ले और फील्डिंग से भी उनका योगदान काफी जबरदस्त रहता है. उन्होंने आगे कहा, 'पूरे एशेज सीरीज के दौरान उन्हें देखकर लगा कि उनकी उपस्थिति बहुत अच्छी थी. जब वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात आती है तो उन्होंने वर्षों तक ऐसा किया है और इसलिए वह एक बड़े खिलाड़ी हैं.
एशेज सीरीज में कम की गेंदबाजी
स्टोक्स को फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग के अधिकांश सीजन से चूक गए थे. हालांकि वह एशेज में इंग्लैंड की कप्तानी करने के लिए तैयार थे, लेकिन चोट के कारण उनकी भागीदारी ज्यादातर बल्लेबाजी तक ही सीमित थी. उन्होंने पांच मैचों में केवल 29 ओवर फेंके. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टक्कर के साथ शुरू होगा.