विराट कोहली (Virat Kohli) की आर्मी 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेलेगी. न्यूजीलैंड (New Zealand) के रोज बाउल (Rose Bowl) मैदान में उतरते ही टीम इंडिया (Team India) इतिहास रच देगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) इस साल जून महीने में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेलने इंग्लैंड (England) के दौरे पर जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) में ये मुकाबला खेला जाएगा.
टीम इंडिया (Team India) जब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) खेलने के लिए रोज बाउल (Rose Bowl) मैदान में उतरेगी तो 89 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहला मौका होगा जब भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर कोई टेस्ट मैच खेलेगी.
यह भी पढ़ें- शानदार: AUS की क्रिकेट टीम में सेलेक्ट हुआ भारतीय मूल के टैक्सी ड्राइवर का बेटा
आईसीसी (ICC) से टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाले 12 में से महज 2 मुल्क ही ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया (Team India) के अलावा बांग्लादेश (Bangladesh) दूसरा ऐसा देश है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना जून में उन टीमों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी जिसने तटस्थ मैदान में टेस्ट क्रिकेट खेला हो.
न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर पहला टेस्ट साल 1912 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेला गया था. ये मुकाबला ट्राएंगुलर सीरीज का हिस्सा था, जिसमें मेजबान इंग्लैंड (England) तीसरी टीम थी. कंगारुओं ने ये मुकाबला पारी और 88 रन से जीता था.
न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान (Pakistan) के नाम है, जिसने तटस्थ मैदान पर 39 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 12 ऐसे मैच खेले हैं. इसके बाद श्रीलंका (9), दक्षिण अफ्रीका (7) , न्यूजीलैंड (6), वेस्टइंडीज (6) और इंग्लैंड ( 6) अफगानिस्तान (4), जिंबाब्वे (2) ने और आयरलैंड (1) का नंबर आता है.