ICC WTC Final: Team India के खिलाड़ी बांह में काले रंग की पट्टी क्यों बांधे हुए हैं?
Advertisement
trendingNow1923963

ICC WTC Final: Team India के खिलाड़ी बांह में काले रंग की पट्टी क्यों बांधे हुए हैं?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी दिवंगत धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के सम्मान में अपनी बांहों में काले रंग की पट्टी बांधे हुए थे.

(फोटो-Twitter)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को जहां एक तरफ न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला खेलने की खुशी थी, वहीं दूसरी तरफ उनके मन में फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन का गम था.

  1. 18 जून को मिल्खा सिंह का निधन
  2. भारतीय टीम ने जताया शोक
  3. विराट कोहली ने कही बड़ी बात

काले रंग की पट्टी में नजर आए भारतीय खिलाड़ी

इस मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी दिवंगत धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के सम्मान में अपनी बांहों में काले रंग की पट्टी बांधे हुए हैं. गौरतलब है कि फ्लाइंग सिख  (Flying Sikh) का बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से निधन हो गया था. 
 

यह भी पढ़ें- WTC Final: कोहली फिर हारे टॉस, फैंस बोले- 'अब तो आदत सी है मुझको ऐसे जीने में'
 

विराट कोहली ने किया फ्लाइंग सिख को याद

बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए  दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने सपनों का पीछा करना कभी नहीं छोड़ा, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता.

 

 

 

Trending news