IND vs AFG: एशिया कप 2022 से बाहर होने पर टूटा केएल राहुल का दिल, सबके सामने जाहिर किया अपना दर्द
Advertisement
trendingNow11342996

IND vs AFG: एशिया कप 2022 से बाहर होने पर टूटा केएल राहुल का दिल, सबके सामने जाहिर किया अपना दर्द

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से टीम इंडिया बाहर हो गई है. टीम ने सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराया. इस मैच के बाद केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया. 

Photo (Twitter)

India vs Afghanistan T20: टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022)  का अंत जीत के साथ किया. एशिया कप से सुपर फोर चरण से बाहर हुई भारतीय टीम के लिए अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये जीत काफी अहम है. टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब जीतने की बड़ी दावेदार थी, लेकिन वह फाइनल से पहले ही बाहर हो गई. आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया और इस टूर्नामेंट से सीखने की बात कही.

केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान 

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की. केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद कहा, 'परिणाम निराशाजनक रहा है. आदर्श रूप से हम फाइनल खेलना चाहते थे और खुद को चुनौती देना चाहते थे. हम इस टूर्नामेंट में फाइनल खेलना चाहते थे और बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, लेकिन यह हमारे अनुकूल नहीं रहा. 

केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा, 'हम सकारात्मकता लेते हैं. हमें चुनौती दी गई है और यह वापस बैठने और प्रतिबिंबित करने का समय है. हारना महान नहीं है लेकिन कभी-कभी आपको इस सफर में हिस्सा लेना पड़ता है, हमारा दृष्टिकोण टी20 वर्ल्ड कप है और उम्मीद है कि सीखने से हमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए मदद मिलेगी. 

ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला 

अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम ने 20 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. अफगानिस्तान को ये मुकाबला जीतने के लिए 213 रन की जरूरत थी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली रहे.  उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 4 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news