मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए याद किया जाएगा, लेकिन इस मैच में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की भी हर तरफ तारीफ हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के चौथे दिन भारतीय शेरों ने कंगारुओं के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली और 4 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ हुई.
शुभमन गिल (Shubman Gill) मेलबर्न टेस्ट में फास्ट बॉल के खिलाफ बेखौफ तरीके से खेलते हुए नजर आए. पहली पारी में उन्होंने 65 गेंदों में 8 चौके की मदद से 45 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में गिल ने 36 गेंदों में 7 चौके की मदद से 35* रन जोड़े. हर क्रिकेट फैन गिल की बल्लेबाजी से इम्प्रेस हुआ है और उनकी तुलना कई महान बल्लेबाजों से की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने डेब्यू मैच में किया कमाल, रच डाला ये इतिहास
इन तारीफों के बीच टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक अहम सलाह दी है. उन्होंने लोगों से कहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की तुलना किसी अन्य क्रिकेटर से करने के कारण उन पर बेवजह दबाव पड़ेगा. 21 साल के इस खिलाड़ी को अपनी पहचान खुद बनाने देना चाहिए.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, शुभमन खास हैं लेकिन आपसे गुजारिश है कि उन्हें उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाने दें और अपने करियर को संवारने दें. उनकी तुलना किसी दूसरे से न करें और उनपर दबाव न बनाए. वो दूसरे कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि पहले शुभमन गिल हैं, हमने कई टैलेंट कोई इसी तरह के दबाव और अवास्तविक अपेक्षाओं की वजह से खो दिया है.
Shubman is special but please let him enjoy his cricket and grow into his career. Don't compare him to anyone and put undue pressure on him. He's not next somebody he's first Shubman Gill. We've lost many great talents due to undue pressure and unreal expectations. #Shubmangill
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 29, 2020
जाफर ने भले ही गिल पर दबाव न बनाने की बात की है, लेकिन इस युवा क्रिकेटर की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता है कि वो प्रेशर में भी बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं. डेब्यू मैच की दोनों पारियों में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के जल्दी आउट होने के बावजूद उन्होंने जिम्मेदारी से खेलते हुए कुछ बेहतरीन शॉट लगाए.