IND VS AUS: पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Playing XI में मौका
Advertisement
trendingNow1794039

IND VS AUS: पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Playing XI में मौका

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच खेला जाएगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

IND VS AUS: पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है Playing XI में मौका

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच होने वाली घमासान की शुरुआत आज से होगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी के मैदान पर होगा. कंगारुओं के खिलाफ भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आयेगी. नयी जर्सी और कोरोना काल में नये माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी.

  1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
  2. टीम इंडिया को खलेगी रोहित की कमी
  3. इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

टीम इंडिया को पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की कमी खलेगी. चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. कोरोना महामारी के कारण लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है जिसे उसकी धरती पर हराना कतई आसान नहीं होगा.

आस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है. शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करेंगे या शुभमन गिल , मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस की गेंदों को झेलना आसान नहीं रहेगा.

भारतीय बल्लेबाजों का सामना सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण से होने जा रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा के रूप में कुशल स्पिनर भी है जिसने कई बार कोहली को परेशान किया है.

लय में लौटे स्टीव स्मिथ, रन मशीन डेविड वार्नर और उभरते सितारे मार्नस लाबुशेन की मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने के लिये भारतीयों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

भारतीय एकादश में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों शामिल हो सकते हैं या टीम प्रबंधन टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखकर एक मैच में एक को ही उतार सकता है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है.

केएल राहुल के लिए भी यह दौरा अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. उपकप्तान राहुल आईपीएल में शानदार फार्म में थे जिसे वह बरकरार रखना चाहेंगे लेकिन असल चुनौती विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने की है जहां उन्हें युजवेंद्र चहल की गुगली को भांपना होगा.

खुद राहुल मानते हैं कि धोनी की जगह लेना तो किसी के लिए संभव नहीं है लेकिन ‘रांची के उस राजकुमार’ ने विकेटकीपिंग के इतने ऊंचे मानदंड कायम किये हैं कि उन पर खरे उतरना भी किसी के लिये आसान नहीं है.

हार्दिक पांड्या छठे या सातवें नंबर पर आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर है जिससे कोहली दो स्पिनर लेकर उतर सकते हैं. चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर ने पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के लिये चहल चिंता का सबब होंगे. वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज की गैरमौजूदगी में बुमराह पर अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी.

तीन वनडे के बाद तीन टी20 मैच खेले जाने हैं. टेस्ट श्रृंखला 17 दिसंबर से शुरू होगी. इस श्रृंखला से ही स्टेडियमों में दर्शकों की वापसी होगी चूंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उपलब्ध सीटों के 50 प्रतिशत तक दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है. बोर्ड के अनुसार टिकट बेचे जा चुके हैं.

टीमें :

भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन,मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी , शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ,मार्कस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस,एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क , एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबोट, एश्टोन एगर, कैमरून ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाये,डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड.

Trending news